अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग रद्द कर दी है. गौरतलब है कि नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अन्य कई लोगों पर भी इसी तरह के आरोप लगे. हाल ही 'हाउसफुल 4' के निर्देशक साजिद खान पर भी कुछ इसी तरह का इल्जाम लगा. इसी के चलते अब अक्षय कुमार ने ये बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. साजिद खान के खिलाफ एक लेखिका ने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए खुलासा किया.
अब इस मामले के खुलासे के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग रद्द करने की घोषणा की है. अपने बयान में उन्होंने कहा, "मैं कल रात ही अपने देश लौटा हूं और इन सब खबरों से काफी परेशान हूं. मैंने 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं से निवेदन किया है आगे की जांच तक फिल्म की शूटिंग रोक दें. मैं किसी भी ऐसे आरोपी के साथ काम नहीं करूंगा जिसके खिलाफ आरोप तय हो गया है. साथ ही वो लोग जो प्रताड़ना के शिकार हुए हैं उन्हें न्याय जरूर मिलना चाहिए."
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018
बता दें कि साजिद खान और अक्षय कुमार काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. लेकिन यहां पर जब बात न्याय और सच्चाई की आई तो अक्षय ने अपनी दोस्ती को एक तरफ रखकर ये कड़ा निर्णय लिया.
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
अब साजिद खान ने भी ट्विटर पर घोषणा की है कि उनपर लगे आरोपों के चलते उन्हें अपने परिवार और करीबियों से काफी हद तक प्रेशर झेलना पड़ रहा है. इसलिए अब वो 'हाउसफुल 4' के निर्देशक पद से इस्तीफा देते हैं. इसी के साथ उन्होंने मीडिया से गुजारिश की है कि जब तक जजमेंट सामने न आ जाए तब तक वो उन्हें लेकर किसी भी तरह की ऐसी खबरें बनाने से बचें.