रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म 'माउली' (Mauli) का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 50 सेकंड का ये ट्रेलर बेहद शानदार है. इस फिल्म में रितेश एक किरदार का नाम माउली सर्जेराओ देशमुख है. फिल्म में रितेश एक जांबाज पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि गांव में गुंडों ने आतंक मचा रखा है. फिल्म में एक सख्त पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में रितेश इन सभी क्रिमिनल्स को सबक सिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्म के इस ट्रेलर को देखने के बाद हमें फिल्म 'सिंघम' के अजय देवगन की याद आती है. फिल्म के इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करेक रितेश ने अपने किरदार के अंदाज में लिखा, "इंस्पेक्टर माउली सर्जेराओ देशमुख बोला करिए मुझे. मेरे जैसा टेरर नहीं."
इन्स्पेक्टर माऊली सर्जेराव देशमुख म्हणत्यात मला...
आपल्या सारखा TERROR नाय.....https://t.co/Sbp9CdBkHa@geneliad @saiyamikher @jitendrajoshi27 @AdityaSarpotdar @kshitij_p @amalendu_dop @siddharth23oct @AjayAtulOnline @guruthakur @mfc @h_talkies @JioCinema @MeMauli
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 29, 2018
मजे की बात ये है कि खुद सलमान खान (Salman Khan) ने भी रितेश देशमुख की इस फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया. इतना ही नहीं सलमान ने मराठी में इस फिल्म का कैप्शन लिखकर, "सभी की माउली और हमारा भाई आ रहा है...एंट्री पर सिटी जरूर बजाएं."
सर्वांचा माऊली आणि आपला भाऊ येतोय, एन्ट्री वर शिट्टी नक्कीच @Riteishd https://t.co/8fvq8F8OYJ#MauliTrailer #Mauli14Dec #MeMauli #YetoyMauli @geneliad @mfc #MumbaiFilmCompany
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 29, 2018
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इस फिल्म का म्यूजिक पोपुलर अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है.
ये फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.