नई दिल्ली: राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर देश में जमकर बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे है. इसी कड़ी में अब अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने राफेल डील को लेकर एक बयान दिया है. कमल ने इस मामले में जांच की मांग की है. हासन ने कहा कि हमें इसकी जांच की मांग जरूर करनी चाहिए. हम कोई आरोप नहीं लगा रहे, बस शक कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस भी राफेल मुद्दे पर जांच की मांग कर रही है.
कांग्रेस विपक्ष का समर्थन जुटाकर संयुक्त संसदीय कमिटी का गठन करके जांच की मांग करना चाहती है, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टीडीपी (TDP) ने ही केवल इस संबंध में कांग्रेस का साथ दिया है. दूसरी अन्य पार्टियों ने अभी तक अपना मत साफ नहीं किया है. यह भी पढ़े-राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे के बाद राहुल बोले - पीएम ने देश को धोखा दिया, सैनिकों की शहादत का अपमान किया
There is suspicion and we should demand an investigation. We are not accusing, but we are suspecting: Kamal Haasan on Rafale deal. (File pic) pic.twitter.com/jbQvjndRLT
— ANI (@ANI) September 28, 2018
ज्ञात हो कि इसके पहले एनसीपी (NCP) के नेता और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के साथ ही साथ सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दिया. अनवर पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से नाराज चल रहे थे. शरद पवार हाल ही अपने एक बयान में राफेल डील (Rafale Deal) से संबंधित मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी का बचाव कर रहे थे. यह भी पढ़े-राफेल डील: राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- जिस अफसर ने चोरी से रोका, ठगों के सरदार ने उसको ठोका
NCP प्रमुख पवार ने एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि राफेल डील (Rafale Deal) मुद्दे पर लोगों को प्रधानमंत्री के इरादों पर कोई शक नहीं. इसके बाद पवार की कही इस बात को अमित शाह से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने व्यापक रूप से कोट किया. यह भी पढ़े-राफेल डील: संबित पात्रा ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाया बड़ा आरोप, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ
गौरतलब है कि इससे पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा किया है कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार की तरफ से सुझाया गया था. जिसके बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस डिफेंस से बात शुरू किया गया. यह भी पढ़े-राफेल डील: शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- जनता को पीएम मोदी की नियत पर शक नहीं
ओलांद के इस खुलासे के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर जहां देश को धोखा देने का आरोप लगाया है वहीं, दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि इसका ठेका उद्योगपति अनिल अंबानी को ही क्यों दिया गया.