राफेल डील: राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- जिस अफसर ने चोरी से रोका, ठगों के सरदार ने उसको ठोका
राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राफेल विमान डील (Rafale Deal) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तेवर सख्त बने हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष का राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला लगातार जारी है. राहुल ने गुरुवार को राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) को घेरने का नया तरीका अपनाया. उन्होंने राफेल पर पूरी कविता लिख डाली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट पर ट्वीट किया, जिसमें कहा गया था कि संयुक्त सचिव रैंक के अफसर ने राफेल विमानों की डील पर सवाल खडे़ किए थे, मगर उस अफसर के एतराज को दरकिनार कर डील फाइनल कर दी गई.

इसी कड़ी में बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने लिखा-

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. इससे पहले भी राहुल गांधी PM  नरेंद्र मोदी को 'चोर' बता चुके हैं. एक ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 'कमांडर इन थीफ' बताया था. यह भी पढ़े-राफेल डील: संबित पात्रा ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाया बड़ा आरोप, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ

राहुल गांधी ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. उनका कहना था कि फ्रांस का पूर्व राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को चोर कह रहा है. पीएम को जवाब देना चाहिए.ओलांद ने इंटरव्यू में कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें अंबानी (Ambani) की कंपनी का नाम सुझाया था, जिसपर कांग्रेस आगबबूला है. यह भी पढ़े-राफेल डील: शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- जनता को पीएम मोदी की नियत पर शक नहीं

हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने रविवार को ही एक इंटरव्यू देकर सरकार की स्थिति को साफ किया. जेटली ने कहा कि राफेल सौदा बिल्कुल क्लीन है, इसलिए ये कैंसिल नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया.