राफेल डील: संबित पात्रा ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाया बड़ा आरोप, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ
संबित पात्रा (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसकी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) पर कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में काम करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी पर तंज भी कसा है. संबित पात्रा ने कहा कि हम जानते हैं कि रॉबर्ट वाड्रा वास्तव में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. राफेल डील पर भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे, और रॉबर्ट वाड्रा सवालों का जवाब देने आए.

उन्होंने वाड्रा से पूछा कि 'क्या है ये सच नहीं है कि डील इसलिए फाइनल नहीं हुई क्योंकि आपको (वाड्रा) इसमें कमीशन नहीं मिला और दसॉल्ट ने आपके साथ डील करने से मना कर दिया था. यह भी पढ़े-राफेल डील: नाम घसीटने पर रॉबर्ट वाड्रा बोले, 56 इंच सीने वाली मोदी सरकार बताए सच्चाई

उन्होंने कहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी (BJP) ने तमाम तथ्य पेस किए और राहुल गांधी से सवाल किया लेकिन उनका जवाब देने के लिए रॉबर्ट वाड्रा आगे आए. यह भी पढ़े-राफेल डील: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- राफेल का ठेका अकुशल व्यक्ति को देना ‘स्किल इंडिया’

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को रॉबर्ट ने मोदी सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी जब भी फंसती है तो उनका नाम लेती है. उन्होंने कहा था, 'उनके पास (बीजेपी सरकार) सारी एजेंसियां हैं. मौजूदा सरकार और बीजेपी से बेहतर कोई नहीं जानता कि वे पिछले चार साल से राजनीतिक बदले की भावना से मेरे पीछे पड़ी है.' यह भी पढ़े-राफेल डील: शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, कहा- जनता को पीएम मोदी की नियत पर शक नहीं

वाड्रा ने आगे कहा, 'झूठ के पुलिंदे की आड़ में छिपने की बजाय उनको 56 इंच की छाती के साथ साहस दिखाना चाहिए और देश को राफेल (Rafale Deal) के बारे में सच बताना चाहिए. लोग एक ही बात सुन-सुन कर तंग आ चुके हैं.'