एक ओर जहां राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी राफेल डील में भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर इलजाम लगा रहे हैं तो वहीं यूपीए सरकार में मंत्री रहे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि पीएम की नियत पर शक नहीं किया जा सकता. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि रक्षा खरीद नियमों के मुताबिक, ऑफसेट साझेदार को केवल भारत सरकार की अनुमति से ही चुना जा सकता है और मोदी सरकार इस मामले में 'झूठ' बोल रही है.
एनसीपी अध्यक्ष ने हालांकि यह भी कहा कि जिस तरह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस तरह इस डील पर सरकार का पक्ष रखा उससे जनता के मन में शंका उत्पन्न हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता के मन में पीएम मोदी की नियत लेकर कोई शंका नहीं हैं.
यह भी पढ़े: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- राफेल का ठेका अकुशल व्यक्ति को देना ‘स्किल इंडिया’
बता दें कि मंगलवार को शरद पवार ने राफेल डील को लेकर बीजेपी की आलोचना की थी. पवार ने कहा था कि 'राफेल विमान की कीमत सार्वजनिक करने में कोई नुकसान नहीं है. पवार ने पुणे में एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज कांग्रेस और अन्य दल (राफेल की) कीमत का मुद्दा उठा रहे हैं और मेरे अनुसार, सरकार को सौदे की कीमत का विवरण बताने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’’