एमी अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट हुईं हॉट एक्ट्रेस राधिका आप्टे, ऐसे जाहिर की खुशी
राधिका आप्टे (Photo Credits: Instagram)

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 (International Emmy Awards 2019) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) का नाम भी शामिल है. नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) में बेहतरीन परफॉर्मेस के लिए राधिका को इस कैटेगरी में नामांकित किया गया है जिसके बारे में राधिका का कहना है कि यह एक बहुत ही अच्छा एहसास है. इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा गुरुवार को इस साल एमी अवॉर्ड्स के नामांकनों की घोषणा की गई.

बेस्ट एक्ट्रेस की इस श्रेणी में ब्रिटेन की जेना कोलमैन, ब्राजील की माजर्ोी एस्टियानो और हंगरी की मरीना गेरा संग राधिका का कड़ा मुकाबला होगा. 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) को टीवी मूवी/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी नामांकित किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

#internationalemmy

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

राधिका ने इस बारे में आईएएनएस को बताया, "जब आपके प्रयासों को सराहना मिलती है तो यह एक बहुत ही अच्छा एहसास होता है और इस बात के लिए भी रोमांचित हूं कि आज के वर्ल्ड टेलीविजन के साथ भारतीय कहानियां बराबरी कर रही हैं."

राधिका का कहना है कि वह 'लस्ट स्टोरीज' के साथ 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के लिए भी बेहद रोमांचित हैं जिसे ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नामांकित किया गया है. इस समारोह का आयोजन न्यूयॉर्क में 25 नवंबर को होगा.