प्रियंका चोपड़ा की इस रोमांटिक फोटो ने इंटरनेट पर जीता फैंस का दिल
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने पति निक जोनस, मॉम मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) समेत अपने ससुरालवालों के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उनकी कई साड़ी फोटोज सामने आईं जिसमें वो अपनी मॉम, पति निक जोनस (Nick Jonas) समेत जो जोनस, सोफी टर्नर और कजिन कृष्णा स्काई के साथ नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर आए कुछ फोटोज में वो बर्फ में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

फोटोज इतनी मजेदार हैं कि इन्हें देखकर आपको भी अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाने की इच्छा जरूर होगी. सोशल मीडिया पर प्रियंका द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटो में वो निक की बाहों में आराम फरमाती हुईं नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Winter diaries.. family.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इस रोमांटिक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करके प्रियंका ने लिखा, "होम." इस तस्वीर को महज एक घंटे के भीतर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Home 😍

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इसके अलावा निक जोनस ने भी इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sums up what @chordoverstreet thought of the #superbowl 😂

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बात करें फिल्मों को तो प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म 'It Isn't Romantic' इस वैलेंटाइन्स-डे पर रिलीज हो रही है. इसी के साथ वो बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी.