प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने पति निक जोनस, मॉम मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) समेत अपने ससुरालवालों के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उनकी कई साड़ी फोटोज सामने आईं जिसमें वो अपनी मॉम, पति निक जोनस (Nick Jonas) समेत जो जोनस, सोफी टर्नर और कजिन कृष्णा स्काई के साथ नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर आए कुछ फोटोज में वो बर्फ में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
फोटोज इतनी मजेदार हैं कि इन्हें देखकर आपको भी अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाने की इच्छा जरूर होगी. सोशल मीडिया पर प्रियंका द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटो में वो निक की बाहों में आराम फरमाती हुईं नजर आ रही हैं.
इस रोमांटिक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करके प्रियंका ने लिखा, "होम." इस तस्वीर को महज एक घंटे के भीतर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इसके अलावा निक जोनस ने भी इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
बात करें फिल्मों को तो प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म 'It Isn't Romantic' इस वैलेंटाइन्स-डे पर रिलीज हो रही है. इसी के साथ वो बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी.