प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर उनके दोस्त और परिवारवाले काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में प्रियंका के दोस्तों ने न्यूयॉर्क में उनके लिए ब्राइडल शावर पार्टी रखी जिसमें उन्होंने जमकर एन्जॉय किया. इस पार्टी में जहां प्रियंका और निक के दोस्त और परिवारवाले मौजूद थे वहीं बॉलीवुड से नीतू सिंह और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी प्रियंका का साथ दिया.
इन्होंने यहां मिलकर प्रियंका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और साथ ही फोटोज के लिए पोज भी किया.
ऋषि कपूर के ट्रीटमेंट के चलते अमरीका में हैं नीतू सिंह
हाल ही में नीतू सिंह ने अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ पति ऋषि कपूर की फोटो शेयर की थी. ऋषि कपूर किसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसके चलते वो अमरीका में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. इसलिए अब ऋषि कपूर की देखभाल के लिए नीतू सिंह भी उनके साथ मौजूद हैं.
कैंसर से पीड़ित सोनाली बेंद्रे भी न्यूयॉर्क में करा रही हैं इलाज
ज्ञात होगा कि सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिस कैंसर से पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें कीमोथेरेपी के डोज भी लेने पड़ रहे हैं. इसके लिए सोनाली न्यूयॉर्क में रखकर वहां अपना ट्रीटमेंट करवा रही हैं. सोनाली से मिलने बॉलीवुड से उनके खास दोस्त भी जा चुके हैं. कुछ ही समय पहले प्रियंका भी सोनाली के साथ वक्त बिताने पहुंची थी.
अब क्योंकि नीतू सिंह और सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में ही मौजूद हैं, तो ऐसे में वो अपनी करीबी दोस्त प्रियंका की इस पार्टी को भला कैसे मिस करतीं. सोशल मीडिया पर अब इनके फोटोज हर तरफ वायरल हो रहे हैं.