मोदी लहर से विवेक ओबेरॉय भी हुए मालामाल, पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़
विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Youtube)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई. एक तरफ जहां पीएम मोदी (PM Modi) और उनके चाहनेवालों के बीच जश्न का माहोल है वहीं उनकी जीत के चलते एक बार फिर देशभर में मोदी लहर पसर गई है. ये भी बताना चाहेंगे कि 24 मई को पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' देशभर में रिलीज की गई.

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 2.88 करोड़ की कमाई की. फिल्म को यहां 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया जिसके आंकड़े अब सामने आ चुके हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' भी रिलीज की गई.

 

View this post on Instagram

 

Thank you for appreciating the film so much ❤ Glad you all like it :) Book your tickets for #IndiasMostWanted now! Link in bio.

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इस फिल्म ने पहले दिन पर 2.10 करोड़ रूपए कमाए जिसका मतलब विवेक की फिल्म ने कमाई के मामले में बाजी मारी है.

फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार (Omung Kumar) ने पहले ही उम्मीद जताते हुए कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सलफता मिलती है तो उनकी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा.

फैंस के बीच मोदी की धूम के चलते लोग सिनेमाघर में इस फिल्म को देखने जरूर जाएंगे और ऐसे में फिल्म को गाढ़ी कमाई होने के आसार दिख रहे हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि अब मोदी लहर का फायदा विवेक को मिलेगा.

इस फिल्म को लेकर इसके मेकर्स को काफी संघर्ष करना पड़ा. ये फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन विपक्ष के हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगा दी थी. अब चुनाव खत्म होने के बाद इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है.