क्या मनोज वाजपेयी की खोई हुई चप्पल पहनने से चमकी पंकज त्रिपाठी की किस्मत? दास्तान बता इमोशनल हुआ एक्टर
मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी (Image Credit: Instagram/Twitter)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज बॉलीवुड (Bollywood) एक ऐसा नाम है जिसे फिल्ममेकर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. यही वजह है कि वेब सीरिज से लेकर फिल्मों तक में पंकज त्रिपाठी छाए हुए हैं. लेकिन इस टेलेंटेड एक्टर को आज कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली हैं. इसके लिए उन्होंने कठोर मेहनत की है. लेकिन अब पंकज त्रिपाठी ने अभिनय के प्रति अपने जुनून की ऐसी दास्तान सुनाई. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल पंकज त्रिपाठी ने पूरी बात कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में बताई जहां वो मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) के साथ पहुंचे थे.

कपिल के शो में मनोज वाजपेयी ने बताया कि वो एक बार बिहार (Bihar) के होटल में रुके थे वहां पंकज त्रिपाठी काम करते थे. इस होटल से उनका चप्पल खो गया था जिसे पंकज त्रिपाठी लेकर चले गए थे. इस बात को सुनकर हर कोई हंसने लग गया. लेकिन इसके बाद पंकज ने जब पूरी कहानी विस्तार में बताई तो हर कोई सुनकर वाहवाह कर उठा.

दरअसल पंकज मनोज के बहुत बड़े फैन हैं. ऐसे में जब उन्हें पता चला कि उनके होटल मनोज वाजपेयी आए हैं तो उन्होंने सभी स्टाफ से रिक्वेस्ट से कहा कि मनोज जी के कमरे से आनेवाला ऑर्डर सबसे पहले उन्हें बताई जाए. ऐसे में जब मनोज वाजपेयी होटल से गए तो अपनी स्लीपर रूम में छोड़कर चले गए थे.

पंकज को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने होटल से रिक्वेस्ट कर उनकी चप्पल अपने पास रख ली. क्योंकि पंकज के मुताबिक मनोज की चप्पल पहन वो उनके एकलव्य बन सकते थे. इनका बोलकर पंकज इमोशनल हो गए. ये बात सुनते ही वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने लग गया. जबकि मनोज वाजपेयी ने उन्हें गले लगा लिया.