नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' (Sacred Games) को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इसके पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. फैंस के बीच इस वेब सीरीज को लेकर बढ़ते क्रैज को मद्देनजर रखते हुए सोशल मीडिया पर अब कुछ लोगों के फर्जी ऑडिशन चलाने की खबर सामने आई है.
इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट अभी रिलीज भी नहीं हुआ कि इसके तीसरे पार्ट को लेकर ऑडिशन की अफवाहें फैलाई जा रही है. इंटरनेट पर बाकायदा एक प्रचार भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया कि शो में राधिका आप्टे (Radhika Apte) और कुब्रा सैत (Kubra Sait) के किरदारों की मौत के बाद अब उनकी जगह नए एक्टर्स की तलाश है.
सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रचार हर तरफ वायरल (viral) हो रहा है. दर्शकों में और खासकर युवाओं के बीच ये वेब सीरीज लोकप्रिय रहा है. इस वजह से इस फर्जी ऑडिशन में फंसने उनके आसार भी ज्यादा है. इस बात को देखते हुए जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर गौतम किशनचंदानी (Gautam Kishanchandani) ने सोशल मीडिया पर सच्चाई बताते हुए लोगों को अलर्ट किया.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "मेरे फ्रेंड लिस्ट में सभी एक्टर्स. इस जाली ऑडिशन स्कैम से सतर्क रहें. इस नंबर को नोट करके उसे ब्लॉक कर दिजिए."
बात करें 'सैक्रेड गेम्स' की तो इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, कुब्रा सैत, राधिका आप्टे समेत अन्य कई कलाकार नजर आए.