‘ठाकरे’ बायोपिक के लिए बालासाहेब के अवतार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पहचान पाना है मुश्किल
शिवसेना चीफ बालठाकरे के अवतार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits: Twitter)

वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘ठाकरे’ के काम को लेकर भी व्यस्त हैं. शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में नवाज उनकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अब नवाज बालासाहेब की तरह ही उनके बोलचाल, रहन सहन और चालढाल में ढले हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के सेट से नवाज की एक लेटेस्ट तस्वीर देखने को मिली है जिसमें वो सफेद कुर्ता पहने, भगवा शॉल लिए और हाथों में रुद्राक्ष की माला थामे में हुए नजर आए.

इस फोटो को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया, “कार्निवल पिक्चरस ने संजय राउत के साथ इस फिल्म का निर्माण करने के लिए हाथ मिला लिया है. फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है और इसका निर्माण संजय राउत और डॉक्टर श्रीकांत भासी कर रहे हैं. ये फिल्म बालासाहेब के जन्मदिन पर 23 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है.

आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए काफी समय से शूटिंग की जा रही है. फिल्म को लेकर नवाज ने उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से भी मुलाकात की थी.

इस फिल्म को लेकर नवाजुद्दीन और इसके मेकर्स को शिवसेना से भी पूरा सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है.