मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बोले नसीरुद्दीन शाह, कहा- मैंने बहुत गालियां सुनी है, समाज में नफरत फैल गई है 
नसीरुद्दीन शाह (Photo Credits: Youtube)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर देश की राजनीति स्थिति समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर कमेंट करते आए हैं. उनके बेबाक बयानों के चलते उन्हें काफी हद तक विरोध का सामना भी करना पड़ा है. लेकिन उन्होंने अपनी आवाज उठाना बंद नहीं किया. एक बार फिर नसीरुद्दीन शाह ने देश में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटनाओं पर अपना बयान दिया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट' (India Film Project) इवेंट में अभिनेता आनंद तिवारी (Anand Tiwari) ने नसीरूद्दीन शाह से सवाल किया है कि राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर उनके बयान के कारण फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ उन्हें कितनी मुश्किलें आती हैं? तो उन्होंने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग किसी भी मामले में मेरे करीबी नहीं रहे हैं. मैं ये नहीं जानता कि मेरे वोचारों से किसी को फर्क पड़ता है या नहीं क्योंकि अब वैसे भी मुझे बेहद कम काम मिलता है. मैं केवल यही महसूस करता हूं कि मुझे अपने विचारों पर कायम रहना चाहिए. अपने विचारों के चलते मैं लोगों की काफी गालियां सुनी है और इस बात से मुझे को परेशानी नहीं होती. लेकिन हैरानी कि बात ये है कि समाज में आज खुलेआम नफरत की भावना फैल गई है."

ये भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह के बयान पर फिर हुआ विवाद, कहा- देश में नफरत और क्रूरता का माहौल है

आपको बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखने वाले 49 सेलिब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर नसीरुद्दीन शाह ने इसकी निंदा की थी. आपको बता दें कि कुछ ही समय नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि देश में क्रूरता और हिंसा बढ़ रही है. उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा मचा और उन्हें कुछ लोगों ने गद्दार तक कह दिया था.