बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी उर्मिला को उत्तर मुंबई से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उर्मिला ने बताया कि वो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का आभार प्रकट करती हैं कि उन्होंने उनपर विश्वास किया और उन्हें पार्टी में शामिल किया. वो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखती हैं और महज चुनाव के लिए उन्होंने इस पार्टी को जॉइन नहीं किया है.
वैसे बात की जाए उर्मिला की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी. मोहसिन और उर्मिला की शादी काफी प्राइवेट रखी गयी थी. मोहसिन, उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं. आइये जानते हैं उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर मीर के बारे में.
यह भी पढ़े: उर्मिला मातोंडकर ने थामा कांग्रेस का हाथ, इस नेता को दे सकती हैं टक्कर
- उर्मिला के पति मोहसिन सीमावर्ती राज्य कश्मीर के रहने वाले हैं और वहां उनके परिवार का बिजनेस हैं.
- वे हमेशा से मॉडल बनना चाहते थे. मोहसिन अब खुद भी परिवार का बिजनेस संभालने लगे हैं.
- उनके परिवार वाले 21 की उम्र में उनकी शादी कराना चाहते थे और इसीलिए मोहसिन अपने भाई के साथ घर छोड़ कर भाग गए थे.
- मोहसिन फिल्म ‘इट्स मैन’s वर्ल्ड’ और ‘मुंबई मस्त कलंदर’ में लीड रोल निभा चुके हैं
- वो AR रहमान के गाने ‘ताज महल’ में भी नज़र आ चुके हैं.