अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को एक साथ रिलीज हुई. लेकिन 'मिशन मंगल' दर्शकों के बीच ज्यादा पॉपुलर और हिट साबित होती नजर आ रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों में 46.44 करोड़ की कमाई कर ली.
फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन 17.28 बटोरे थे.
#MissionMangal is unstoppable on Day 2 [working day after a big holiday]... Multiplexes are terrific, driving its biz... Day 3 and 4 will be massive again... Eyes ₹ 85 cr+ total in *extended* weekend... Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr. Total: ₹ 46.44 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2019
वहीं बात करें जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' की तो इसने अपने रिलीज के पहले दिन 15.55 करोड़ बटोरे तो वहीं दूसरे दिन 8.84 करोड़ की कमाई हुई. कुलमिलाकर इस फिल्म ने दो दिनों में 24.39 करोड़ का बिजनस किया है.
#BatlaHouse faces the normal decline on Day 2 [working day after a big holiday]... Day 3 and 4 should witness an upward trend... Needs to pack solid numbers to record a strong *extended* weekend... Thu 15.55 cr [revised], Fri 8.84 cr. Total: ₹ 24.39 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2019
ऐसे में देखा जाए तो 'मिशन मंगल' की दो दिन की कमाई 'बाटला हाउस' से लगभग डबल. इसके साथ ये बात भी साफ है कि 'मिशन मंगल' यहां ज्यादा हिट साबित हुई है.
आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' भारत के सफल मार्स ऑर्बिटर मिशन की कहानी है जिसमें विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शर्मन जोशी ने काम किया है.
बात करें फिल्म 'बाटला हाउस' की तो ये 2008 के 'बाटला हाउस एनकाउंटर' केस की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मृणाल ठाकुर ने लीड रोल में काम किया है.