मयूर मोरे ने कहा: लोकप्रिय वेब कलाकारों के पास अलग चुनौतियां
गर्लफ्रेंड चोर (Photo Credits: Youtube)

मुंबई: नई वेब सीरीज 'गर्लफ्रेंड चोर' (Girlfriend Chor) में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अभिनेता मयूर मोरे (Mayur More) का कहना है कि भले ही उन्होंने कई फिल्मों में और थिएटर में अभिनय किया है, लेकिन सिर्फ डिजिटल मनोरंजन ही ऐसा माध्यम है, जिससे उन्हें लोकप्रियता मिली है. 'कोटा फैक्ट्री' फेम अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, "मैंने वास्तव में एक वेब अभिनेता के रूप में शुरुआत नहीं की थी. मैंने फिल्मों में अभिनय किया है. वेब बहुत बाद में आया है. लेकिन मजेदार बात तो यह है कि जब 'कोटा फैक्ट्री' रिलीज हुई और मेरा किरदार लोकप्रिय हुआ, उससे मुझे पहचान मिली. प्रशंसकों से मिलने वाला प्यार और ऑनलाइन फीडबैक मुझे पसंद है. लेकिन हमारे पास एक अलग तरह की चुनौती है."

उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ एक टैग भी आता है, खास कर तब जब मैं बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्मों में काम करना चाहूंगा. हालांकि, एक अभिनेता के रूप में किसी किरदार को एक्सप्लोर करना और उसे लंबे समय तक जीना बहुत रोमांचक है." यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता की हॉट सीरीज ‘रिजेक्ट एक्स 2’ का बोल्ड टीजर हुआ रिलीज, देखें Video

उनकी हालिया सीरीज 'गर्लफ्रेंड चोर' एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है. इसमें शिशिर शर्मा, हिमानी शर्मा, कुशाग्र दुआ और सोनाली सचदेव हैं.