रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' (Mard Ko Dard Nahi Hota) इस हफ्ते रिलीज होने को तैयार है. ये कहानी है एक ऐसे बच्चे की जिसे किसी भी तरह की चोट पर दर्द महसूस नहीं होता. इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है. फिल्म के साथ ही पॉपुलर एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. साथ ही फिल्म में राधिका मदन (Radhika Madan) और गुलशन देवैया भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले हम आप के लिए खासतौर पर इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
इस फिल्म की खासियत है इसकी कहानी. बेशक वासन बाल इस फिल्म के साथ दर्शकों के लिए बेहद मजोरंजक कंटेंट लेकर आए हैं. फिल्म की स्टोरी इसके सीन्स और खासतौर पर स्टारकास्ट की एक्टिंग लाजवाब है. फिल्म का फर्स्ट हाफ हमने देखा और हम कह सकते हैं कि कहीं भी आपको बोरियत महसूस नहीं होगी. फिल्म के सीन्स भी प्रेडिक्टिव नहीं हैं और ये इसे और भी रोमांचक बनाती है. राधिका, अभिमन्यु और साथ ही गुलशन का एक्शन भरा अंदाज आपको बेहद पसंद आएगा. यह भी पढ़ें: देखिए: 'मर्द को दर्द नहीं होता है' के टीजर में राधिका मदान का मारधाड़ वाला धांसू अंदाज
ये भी बता दें कि इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में 'पीपल्स चॉइस अवॉर्ड: मिडनाइट मैडनेस' का सम्मान मिला है. विदेशों में इस फिल्म को खूब पसंद किया गया और अब ये भारत में भी 21 मार्च को रिलीज हो रही है.