Sajini Shinde Ka Viral Video Review: एक दिलचस्प थ्रिलर है 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो', Nimrat Kaur - Radhika Madan की शानदार एक्टिंग ने जीता दिल!
Maddock Films (Photo Credits: Instagram)

Sajini Shinde Ka Viral Video Review: निम्रत कौर और राधिका मदान स्टारर फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म के मनोरंजक थ्रिलर से लेकर कास्ट की शानदार प्रदर्शन, हर तरफ फिल्म का बोलबाला हो रहा है. 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' एक साधारण लड़की सजिनी की कहानी है, जिसका एक वीडियो वायरल होने पर उसकी ज़िन्दगी तहस नहस हो जाती है. इस डिजिटल युग में, जहां रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है, ऐसे में एक वीडियो तेजी से गति पकड़ता है और एक वायरल सनसनी बन जाता है. Tejas Review: Kangana Raaut की पावरफुल एक्टिंग और देशभक्ति की गहरी भावना से सजी है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'तेजस'!

एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन परिवार में रहने वाली सजिनी शिंदे की शादी एक आईटी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से होने वाली है और वह स्कूल की यात्रा पर जाती है. एक दिन काम के बाद उससे ड्रिंक के लिए पूछा जाता है, जहां वह अत्यधिक शराब पीने लगती है और कोई एक क्लब में पुरुषों के साथ डांस फ्लोर पर डांस करते हुए उसका वीडियो शूट कर लेता है. यह वीडियो जल्दी ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, जिसके बाद साजिनी को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. अपनी ज़िन्दगी से हार मान चुकी सजिनी एक ऐसा कदम उठाती है जिसके बाद वह गायब या मृत घोषित हो जाती है. उसके बाद निम्रत कौर एक इनवेस्टिगेटिव अफसर के रूप में सामने आती हैं और इस केस को सुलझाने में जुट जाती हैं.

राधिका ने सजिनी के रोल को बहुत उम्दा तरीके से निभाया है. आप सजिनी के दुख दर्द को बहुत अच्छे से महसूस कर पाएंगे. राधिका ने बहुत इंटेंसिटी के साथ इस फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाई है.

निम्रत कौर जांच अधिकारी बेला के रूप में चमकती हैं. उनकी स्क्रीन उपस्थिति प्रभावशाली है. बेला का किरदार काफी मजबूती के साथ लिखा गया है और उन्होंने इसको निभाया भी पूरी शिद्दत से है. फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब है.

'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' एक विचारोत्तेजक फिल्म है. इसमें तेज गति की कथा है और इसे एक कुशलतापूर्वक तैयार किए गए सामाजिक नाटक के रूप में वर्णित किया गया है जो आत्मनिरीक्षण को प्रोत्साहित करता है. फिल्म की एक खूबी इसकी कास्टिंग में है. थिएटर कलाकारों को फिल्म का भाग बनाना सफल साबित हुआ है. फिल्म में सभी सह कलाकारों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिससे फिल्म में चार चांद लगे हैं. चिन्मय मंडलेकर और सोहम मजूमदार अपने किरदारों में परफेक्ट हैं. स्कूल की प्रमुख के रूप में भाग्यश्री आपको अपनी एक्टिंग से मंत्रमुग्ध कर देंगी. सजिनी के पिता के रूप में सुबोध भावे ने भी कमाल की अदाकारी दिखाई है.

मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, दिनेश विजान सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो प्रस्तुत करते हैं, जिसका निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है. फिल्म में राधिका मदान और निम्रत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं और भाग्यश्री, सुबोध भावे, चिन्मये मंडलेकर, सोहम मजूमदार, शशांक शिंदे और सुमीत व्यास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. 12th Fail Movie Review: जीरो से हीरो बनने का हौसला देती है '12वीं फेल', विक्रांत मैसी की दमदार अदाकारी और IPS मनोज कुमार की प्रेरणात्मक कहानी फिल्म को बनाती है मस्ट वॉच!

इस वीकेंड एक रहस्यमय यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि यह फिल्म आपको अंत तक अनुमान लगाने पर मजबूर करेगी और सीट से आखिर तक बांधे रखेगी.इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 3.5 स्टार.