![बड़ी लापरवाही: मराठी अभिनेत्री पूजा जुंजर को वक्त पर नहीं मिली एम्बुलेंस, एक्ट्रेस और नवजात बच्चे की हुई मौत बड़ी लापरवाही: मराठी अभिनेत्री पूजा जुंजर को वक्त पर नहीं मिली एम्बुलेंस, एक्ट्रेस और नवजात बच्चे की हुई मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/pooja-zunjar-380x214.jpg)
मराठी एक्ट्रेस पूजा जुंजर (Pooja Zunjar) को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. पूजा को प्रसव के दौरान एम्बुलेंस (Ambulance) ने मिलने के कारण उनकी मौत (death) हो गई. 25 वर्षीय पूजा प्रेग्नेंट (Pregnant) थी और सही समय पर उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिल पाई जिसके कारण उन्हें और उनके बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई से तकरीबन 600 किलोमीटर की दूरी पर हिंगोली जिले (Hingoli District) में पूजा ने अपने बच्चे को जन्म दिया था. दरअसल, पूजा को उनके परिवार ने पहले गोरेगांव के एक हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया था जहां उन्हें हिंगोली सिविल अस्पताल (Hingoli Civil Hospital) में भर्ती कराने की सलाह दी गई. उनका परिवार एम्बुलेंस का काफी समय तक परेशान होता रहा लेकिन उन्हें ये सुविधा समय पर नहीं मिल पाई.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान पूजा की मौत हो गई. परिवार ने आरोप लगाया है कि अगर शै समय पर उन्हें एम्बुलेंस मुहैया कराई गई होती तो पूजा की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ें: टीवी अभिनेत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस समेत 4 लोगों की हुई मौत
पूजा ने दो मराठी फिल्मों में काम किया था और गर्भवती होने के कारण उन्हें ब्रेक लिया हुआ था. मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 19 अक्टूबर को पूजा गोरेगांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराया गया था जहां शकील पठान नाम के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. प्रीमैच्योर डिलीवरी का केस होने के चलते उन्हें हिंगोली के सिविल अस्पताल में जाने की सलाह दी गई थी. इसके बाद परिवार ने 108 नंबर पर फोन करके एम्बुलेंस सुविधा पाने की कोशिश की लेकिन वहां से उन्हें कोई मदद नहीं मिली.