Cat Viral Video: किसी ने सच ही कहा है कि ईश्वर हर जगह पर पहुंच नहीं सकते, इसलिए उन्होंने मां को धरती पर भेजा है. इस संसार में मां को ईश्वर का स्वरूप माना जाता है जो हर मुश्किल हालात में अपने बच्चे के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है. वो अपनी संतान की रक्षा के लिए दुनिया की किसी भी मुसीबत का सामना कर सकती है और अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार रहती है. मां चाहे इंसान की हो या फिर जानवर की, संतान के लिए उसकी ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां बिल्ली (Mother Cat) चलते समय हर दस कदम पर पीछे मुड़कर अपने बच्चे (Baby Cat) को देखती है.
इस वीडियो को @depressionlesss नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हर 10 कदम के बाद, मां बिल्ली अपने नन्हे बच्चे को देखने के लिए पीछे मुड़ती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.2k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Cats Fight Viral Video: दो नन्ही बिल्लियों में किसी बात को लेकर हुई नोकझोंक, देखें लड़ाई का क्यूट वीडियो
हर दस कदम पर पीछे मुड़कर अपने बच्चे को देखती बिल्ली
After every 10 steps, mama cat looks back to check on her little one 🥹❤️ pic.twitter.com/ZCTClFsuCy
— Antidepressant Content (@depressionlesss) December 21, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक बिल्ली अपने बच्चे के साथ चल रही है. दीवार के ऊपर लगी पाइप पर मां बिल्ली आगे-आगे चल रही है, जबकि उसका बच्चा पीछे-पीछे चल रहा है. चलते समय बिल्ली अपने बच्चे की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर दस कदम पर पीछे मुड़कर उसे देखती है. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.