Lata Mangeshkar Health Update: स्वर कोकिला की सेहत में आया सुधार लेकिन अभी अस्पताल में
लता मंगेशकर (Photo Credits: IANS)

मशहूर गायक लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत में अब पहले की अपेक्षा काफी सुधार देखा जा रहा है. परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में भरी स्वर साम्रगी लता मंगेशकर की हालत पहले से कहीं बेहतर है. हालांकि वो अभी अस्पताल में हैं और डॉक्टर उनपर नजर बनाए हुए हैं. 90 वर्षीय गायिका को सांस लेने में परेशानी होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें ICU में रखा गया था. खबरों के मुताबिक लता मंगेशकर निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं. जिससे उबरने में वक्त लगता है ऐसे में उन्हें अस्पताल में रखा गया है.

परिवार के प्रवक्ता की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि ‘यह बताते हुए खुश हो रही है कि लोगों दुआओं का असर दिख रहा है लता दीदी की तबीयत अब बेहतर हो रही हैं. इस वक्त साथ देने के लिए शुकिया.

आपको बता दे कि जैसे ही लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई हेमा मालिनी, शबाना आजमी सहित फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की.

बात अगर लता मंगेशकर की करें तो 28 सितंबर 1929 को उनका जन्म इंदौर में हुआ था. उनके पिता मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर थे. पिता के कारण ही लता जी ने छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की. लता दीदी के गायकी का करियर काफी लंबा रहा है उन्होंने साल 1942 से गाना शुरू किया था और साल 2015 तक फिल्म इंडस्ट्री में गाती रही. बताया जाता है कि अपने लंबे करियर में लता मंगेशकर ने 25 हजार से ज्यादा गाने गाए. लता मंगेशकर को ‘क्वीन ऑन मेलोडी’ और ‘नाईटिंगल ऑफ इंडिया’ जैसी कई उपाधियों से समान्नित किया जा चुका है.

(भाषा इनपुट)