Panga: कंगना रनौत फिल्म के सेट पर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी से यूं लेती थी 'पंगा' !
कंगना रनौत और निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी (Photo Credits: Instagram)

डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) की फिल्म ‘पंगा’ (Panga) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कबड्डी के खेल में अपना हाथ आजमाती हुई नजर आएंगी.  जी हां, कबड्डी के खेल से जुड़े खिलाड़ियों के जीवन की पहलुओं को दिखाती ये फिल्म हर दिल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन इसके पहले बात करते हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी के बीच हुई दोस्ती और मस्ती के बारे में.

फिल्म की शूटिंग और फिल्म खत्म होने के दौरान इन दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई थी. हाल ही में अश्विनी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि दरअसल वो अपनी फिल्म के हर सीन को पहले करके बताने पर यकीन करती हैं और उसके बाद उसे शूट करती हैं, ताकि सीन करने में कोई कमी न रह जाए. उन्हें उगते सूरज के साथ कंगना का एक शॉट लेना था जहां उन्हें दिखाना था कि कंगना ट्रैक के अगल बगल दौड़ रही हैं. लेकिन यहां अश्विनी ने उन्हें सीन करके नहीं दिखाया.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत खेल रही हैं कबड्डी, फिल्म ‘पंगा’ के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत, देखें तस्वीरें

कंगना चुटकी लेते हुए अश्विनीपर जोर देने लगी कि वो ये सीन खुद करके बताएं. तो अश्विनी ने टालते हुए कहा कि इसकी कोई जरुरत नहीं क्योंकि कंगना खुद जानती हैं कि उन्हें किस पॉइंट तक और कैसे भागना हैं. कंगना ने उन्हें सीन करके दिखाने के लिए मना ही लिया और फिर क्या था! अश्विनी ने ब्रेथलेस होते हुए अपनी दोस्त को ये सीन करके दिखाया. वैसे अश्विनी ज्यादा दौड़ भाग करने में यकीन नहीं रखती पर हैं अपने दोस्त की इस बात को वो न मानें ऐसा कैसे हो सकता हैं.

खैर, इस बात को बीते काफी वक्त हो चुके हैं लेकिन आज भी कंगना और अश्विनी इस वाक्ये को याद कर हंसते हैं.

इस बात में कोई शक नही हैं कि डायरेक्टर और एक्टर के बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री ही फिल्म को शानदार बनाती हैं. इन दोनों के बीच का ताल मेल ही फिल्म की हर पहलु को पूरा करता है और उसे सफल बनाता है और कुछ ऐसा ही देखने मिलेगा जब पहली बार अश्विनी के साथ कंगना लेंगी ‘पंगा’.

फिल्म ‘पंगा’ कबड्डी खेल से जुड़ी एक महिला के जीवन की कहानी हैं जिसे निर्देशित किया हैं डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने. फिल्म में मुख्य किरदार में हैं कंगना रनौत, जस्सी गिल, ऋचा चड्डा और नीना गुप्ता. फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.