Vogue मैगजीन के कवर पर दिखा ईशा अंबानी का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीर
ईशा अंबानी (Photo Credits : Instagram/ Vogue)

वोग मैगजीन (Vogue Magazine) के कवर पर अक्सर बॉलीवुड के सितारें नजर आते हैं लेकिन इस बार के एडिशन में अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को देखा जा सकता है. मैगजीन के कवर पर ईशा काफी खूबसूरत लग रही हैं. वोग इंडिया ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ईशा की इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर पर कई कमेंट्स और लाइक्स भी आ चुके हैं.

आपको बता दें कि ईशा अंबानी 12 दिसंबर, 2018 को आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में दोनों की शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें:-  दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक है ईशा अंबानी की ग्रैंड वेडिंग, खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश

शादी से पहले उदयपुर में ईशा और आनंद की प्रीवेडिंग सेरेमनी भी रखी गई थी. बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों ने इस सेरेमनी की रौनक बढ़ाई थी. शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारें इस समारोह में शामिल हुए थे.