वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लिए इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए फाइनल मैच (final match) ने देश और दुनियाभर के लोगों का जमकर मनोरंजन किया. दोनों ही टीमों के बीच मैच ड्रा होने के बाद सुपर ओवर (super over) की मदद ली गई जिसमें इंग्लैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में ट्रॉफी टीम इंग्लैंड के हाथ आई.
ऐसे में इस रोमांचक मैच को लेकर देश और दुनियाभर से लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी मैच को लेकर अपना मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पढ़ें ये ट्वीट्स.
करण जौहर (Karan Johar) : इंग्लैंड की कुंडली बढ़िया थी तो न्यूजीलैंड का गेम बढ़िया था!!! ##NZLvENG
England had a better kundli! NZ had the better game!!! #NZLvENG
— Karan Johar (@karanjohar) July 14, 2019
वरुण धवन (Varun Dhawan) : क्या वर्ल्डकप फाइनल है. विश्वास नहीं होता कि मेरा पूरा परिवार जाग रहा है.
What a #WorldCupfinal. Unbelievable my entire family is awake. Who u got
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 14, 2019
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) : एक ऐसा देश देश जहां क्रिकेट 6/700 वर्ष पहले पैदा हुआ था, उसने अब पहली बार वर्ल्डकप हासिल कर लिया है! बधाई हो इंग्लैंडम जता ऐतिहासिक मैच था! वाकई क्रिकेट का शानदार खेल आज जीत गया. WC19 #WCFINAL #ENGvNZ
The country where cricket was born 6/700 years ago, has finally won the #WorldCup for the very first time! Congrats #eng What a historic match! Truly the great sport of #cricket won today! #WC19 #WCFINAL #ENGvNZ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 14, 2019
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) : क्रिकेट अपने सबसे बेहतर स्तर पर. शानदार वर्ल्डकप फाइनल्स. बधाई हो इंग्लैंड क्रिकेट टीम, वर्ल्ड क्रिकेट के चैंपियन्स. ब्लैक कैप्स के साथ मेरी संवेदनाएं, ये सभी इतने शानदार थे कि मेरे लिए असली विजेता तो ये ही हैं. #WorldCup2019
Cricket at its best - Epic #WorldCupFinals - Congratulations @englandcricket the Champions of world cricket. My heart goes out to @BLACKCAPS - they were so so good- for me they are the uncrowned champs of #WorldCup2019
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 14, 2019
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) : इंग्लैंड ने वर्ल्डकप जीता और न्यूजीलैंड ने हमारा दिल. क्या यादगार मैच था दोनों ही तरफ से. #ICCWC2019
England won the World Cup and New Zealand won our hearts ❤️ what a memorable match both the sides have given us 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 #ICCWC2019
— taapsee pannu (@taapsee) July 14, 2019
सेलेब्स के इन पोस्ट्स से साफ पता चलता है कि ये भी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 को लेकर काफी उत्साहित थे और इस मैच का इन्होंने भरपूर आनंद लिया.