बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कहा कि वह जल्द ही सुपर हीरो पर आधारित फिल्म ‘कृष’ (Krrish 4) की चौथी कड़ी पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म की पहली कड़ी ‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) थी जिसका निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने 2003 में किया था. इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष-3’ आई.
ऋतिक रोशन ने 2017 में सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म की अगली कड़ी बनाने का फैसला किया. फिल्म के अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म की कड़ी को लेकर उत्साहित हैं जिसे उनके पिता की खराब सेहत की वजह से टाल दिया गया था. राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को जनवरी में गले का कैंसर होने का पता चला था.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की 'कृष' सीरीज दर्शकों के बीच काफी हिट रही है. इस फिल्म के चौथे पार्ट का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. लेकिन इसे लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई. ऋतिक ने खुद अब इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उनके पिता की सेहत को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने इस फिल्म का काम साइड में रख दिया था.
लेकिन अब वो इसे लेकर जल्द ही खुशखबरी दे सकते हैं. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'वॉर' की शानदार सफलता के जश्न में डूबे हुए हैं. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 53.35 करोड़ की कमाई की है.
इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नजर आए. फिल्म में उनके काम और उनकी पर्सनालिटी को लेकर एक बार फिर दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं.
(With Inputs from Bhasha)