ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज पर मचा बवाल, IIT के 4 छात्रों ने लगाया ये आरोप
'सुपर 30' से ऋतिक रोशन का लुक पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) अगले महीने रिलीज होने जा रही है. लेकिन इस फिल्म को लेकर अब एक नया विवाद सामने आता दिख रहा है. मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर आईआईटी (IIT) के 4 छात्रों ने आपत्ति जताते हुए उसकी रिलीज पर रोक की मांग की है.

मिड-डे की खबर के अनुसार, आनंद कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज है जिसका फैसला आना अभी बाकी है. बावजूद इसके फिल्म के मेकर्स 'सुपर 30' (Super 30) को रिलीज करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अविनाश बरो, बिकाश दस, मोंजित डोले और धनीराम ताव ने कोर्ट का आरोप है कि आईआईटी में 26 बच्चों को एडमिशन दिलाने का आनंद कुमार का दावा झूठा है.

इस बात को लेकर इन छात्रों ने आनंद कुमार से 30 में से उन 26 बच्चों के नाम बताने को कहा है जिन्हें उन्होंने एडमिशन दिलाए हैं. इन छात्रों के लीगल काउंसल अमित गोयल ने कहा, "फिल्म की कहानी रियल नहीं लगती है. हमने कभी भी फिल्म को नुक्सान पहुंचाने का नहीं सोचा. लेकिन उनके खिलाफ एक कोर्ट केस जारी है. हमारी याचिका (PIL) का उन्होंने जो जवाब दिया उसमें हमें हमारे सवालों के सभी जवाब भी नहीं मिले हैं.  कोर्ट को उन्होंने अपने छात्रों के नाम भी नहीं बताए हैं. ऐसे में ये फिल्म लोगों के बीच गलत मैसेज देगी."

आगे उन्होंने आरोप लगाया कि आनंद पहले तो अपने 'रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स' में एडमिशन के लिए बच्चों से 33,000 रुपए भरने को कहते. इसके बाद उन्हें पढ़ाते. अब हम इस केस में एक नया मामला दर्ज करके फिल्म की रिलीज पर स्टे की मांग करेंगे."

गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर ऋतिक और आनंद कुमार की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है.