Napoleon Review: रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म नेपोलियन एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो कि फ्रांस के प्रसिद्ध सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट के जीवन पर आधारित है. फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉकिन फीनिक्स नेपोलियन की भूमिका में हैं और उनके साथ वानेसा किर्बी ने उनकी पत्नी जोसेफीन की भूमिका निभाई है. फिल्म नेपोलियन के असाधारण जीवन की कहानी को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करती है. Tiger 3 Review: सलमान खान के तगड़े एक्शन और इमरान हाशमी की दमदार अदाकारी से भरी है 'टाइगर 3', 'पठान' की एंट्री फिल्म में दिवाली बोनस!
फिल्म की शुरुआत मैरी एंटोनेट के सिर काटने से होती है, जनता उनसे आक्रोषित थी
उनके ऊपर जूता चप्पल बरस रहे थे और उनका सिर काट दिया जाता है. इसके बाद एंट्री होती है नेपोलियन बोनापार्ट की जो एक महत्वाकांक्षी सैनिक के रूप में उभरता है. वह अपनी असाधारण रणनीति और साहस के दम पर फ्रांसीसी सेना में तेजी से तरक्की करता है और अंततः फ्रांस का सम्राट बन जाता है. फिल्म में नेपोलियन के सैन्य अभियानों और उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को गहराई से दिखाने की बजाय फिल्म को नेपोलियन के प्रेम पर अधिक फोकस किया गया है.
फिल्म में जॉकिन फीनिक्स प्रमुख भूमिका में हैं और उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर दिल जीतने की कोशिश की है. पर पूरे तरह से सफल नहीं दिखे. अगर मैं यहां पर जोकर से उनकी एक्टिंग कंपेयर करूं तो मुझे निराशा हाथ लगती है, उस फिल्म में जो उनका औरा और चमक देखने मिली थी, वह इस फिल्म में कहीं गुम नजर आई. वानेसा किर्बी ने जोसेफीन का किरदार निभाया है और वे इस किरदार में फिट बैठी हैं. इसके साथ ही अन्य सहायक कलाकारों ने भी अपने अपने किरदार को बाखूबी निभाया है.
2 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म महलों से लेकर समुद्र और युद्दों के बीच घूमती है. फिल्म के युद्ध के सीन्स कई बार आपको विचलित भी कर सकते हैं. युद्द सीन्स की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. साथ ही इसका बेकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है. पर फिल्म में उनके राजनैतिक जीवन से ज्यादा उनके प्रेम के बारे में अधिक फोकस किया गया है. इस चक्कर में उनकी जिंदगी से जुड़े कई सारे पहलू फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके हैं. साथ ही फिल्म यह बताने की कोशिश भी नहीं करती की नेपोलियन का बैकग्राउंड क्या था, वे क्या था और क्या चाहते हैं. फिल्म देखने में ऐसे लोगों को दिक्कत होगी, जिसने नेपोलियन के बारे में पढ़ा नहीं है. Apurva Review: तारा सुतारिया हैं 'अपूर्वा' की जान, मुश्किलों से लड़ने का हौसला देती है यह फिल्म!
कुल मिलाकर, नेपोलियन एक ठीक-ठाक ऐतिहासिक ड्रामा है जो कि नेपोलियन के जीवन की कहानी को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश करती है. फिल्म में शानदार अभिनय, शानदार संगीत और शानदार युद्ध के दृश्य हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी थोड़ी सी कमजोर है और कुछ जगहों पर फिल्म की गति थोड़ी धीमी हो जाती है.बावजूद इसके आप इसे एक बार जरुर बड़े पर्दे पर देख सकते हैं आप निराश नहीं होंगे.