साउथ कोरियाई फिल्म पैरासाइट ने 4 ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर बना दिया इतिहास, जानिए कैसे बने रिकॉर्ड
पैरासाइट (Image Credit: YouTube)

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ऑस्कर (Oscar Awards) में इस बार जिसने अपने नाम का डंका बजाया वो कोई हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म नहीं बल्कि एक कोरियाई फिल्म (South Korean Film) है. जिसने 6 नॉमिनेशन में से 4 ख़िताब अपने नाम किए. जी मशहूर डायरेक्टर बोंग जून हो (Bond Joon Ho) की इस फिल्म को ऑस्कर में पहले तो काफी सीरियसली नहीं लिया जा रहा था लेकिन जैसे जैसे ऑस्कर समारोह करीब आता गया. इस फिल्म को लेकर काफी बज्ज बनता चला गया. जिसके बाद अब जाकर इस फिल्म ने अपने नाम एक दो नहीं बल्कि कुल 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. पैरासाइट ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का अवॉर्ड अपने नाम किया. जो पूरे एशियाई मूल के लिए गर्व की बात है. क्योंकि आज से पहले कोई विदेशी फिल्म ऑस्कर में इतनी सफल नहीं हुई.

फिल्म की बात करे तो इसकी कहानी गरीब और आमिर के बीच की खाई को दिखाई है जो आज के दौर में और भी गहरी होती जा रही हैं. फिल्म कहानी में एक किम फैमिली है जो बेसमेंट में रहती है. वैसे तो पूरा परिवार बेहद ही टैलेंटेड है लेकिन मौके ना मिलने के चलते हमेशा से गरीब है. जिंदगी का गुजारा करने के लिए परिवार के चारों लोग हर काम करते हैं. जिससे उन्हें 2 वक्त की रोटी मिल सके. लेकिन एक दिन उनकी किस्मत पलती है और उनका नाता शहर की एक रईस फैमिली से जुड़ जाता है. जिसके बाद पूरा परिवार एक   पैरासाइट की तरह उनकी रईस परिवार में घुसता चला जाता है. ये सब कुछ बेहद ही कॉमिक तरीके से होता है. लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढती उसमें ढेर सारे सस्पेंस और खुलासे होते हैं और जब फिल्म खत्म होती है तो दर्शक इमोशनल हो जाते हैं. बात अगर फिल्म से जुड़े रिकॉर्ड की करे तो वो इस तरह से हैं.

बोंग जून हो की ये फिल्म पहली साउथ कोरियन फिल्म है जिसने ऑस्कर का खिताब अपने नाम किया.

इतना ही नहीं ये पहली एशियन फिल्म है जिसने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता.

इसके साथ ही ये पहली विदेशी भाषा फिल्म है जिसने ऑस्कर में बेस्ट फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े: Oscar 2020: वॉकिन फीनिक्स को मिला बेस्ट ऐक्टर का खिताब तो साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट बनी बेस्ट पिक्चर, जानिए पूरी विनर लिस्ट

फिल्म को बेस्ट स्क्रीन प्ले का खिताब मिला है जिसे बोंग जून हो ने लिखा है जबकि उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. जिसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड का अवॉर्ड मिला.