हर साल की तरह इस बार भी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2020) की धूम देखने को मिली. एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ इसके रेड कारपेट पर कई बड़े सुपर स्टार्स का जलवा देखने को मिला. दरअसल 92वें अकैडमी अवॉर्डस शुरू होने से पहले जिसके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो फिल्में थी जोकर, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, पैरासाइट, 1917 और दि आयरिशमैन. 11 ऑस्कर नॉमिनेशन्स के साथ फिल्म जोकर पहले नंबर पर थी जबकि 1917, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और द आयरिशमैन को 10-10 नॉमिनेशन्स मिले थे. तो वहीं कोरियाई फिल्म पैरासाइट और जोजो रैबिट को 6-6 नॉमिनेशन्स मिले थे. सो ऐसे में अब जान लेते हैं कि इस बार ऑस्कर सेरेमनी में किसने बाजी मारी?
बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल का खिताब वॉकिन फीनिक्स को फिल्म जोकर के मिला. जिसके बाद उन्होंने एक इमोशनल स्पीच दी. आपको बता दे कि इस कैटेगरी में वॉकिन फीनिक्स को जोकर के लिए, एंटोनियो बैंडेराज़ को पेन ऐंड ग्लोरी के लिए तो लियोनार्डो विल्हेम डिकैप्रियो को वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड के लिए नॉमिनेशन मिला था. जबकि ऐडम ड्राइवर को मैरेज स्टोरी और जोनाथन प्राइस को द टू पॉप्स के लिए इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/kffGyeWUWB
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट को मिला. इस अवॉर्ड की दौड़ में जोकर, फोर्ड वर्सेज फरारी, द आइरिशमैन, जोजो रैबिट, लिटिल विमिन, मैरेज स्टोरी, 1917, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड और पैरासाइट नॉमिनेट थी.
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/yToYNDV9aL
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
तो वहीं बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड रेनी जेलवेगर को फिल्म जूडी के लिए मिला. इस खिताब के लिए सिंथिया एरिवो को हैरिएट के लिए, स्कारलेट जॉनसन को मैरेज स्टोरी के लिए, चार्लीज थेरॉन को बॉम्बशेल के लिए, रेनी जेलवेगर को जूडी और सर्शा रॉनन को लिटिल विमिन के लिए नॉमिनेशन मिला था.'
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/YfS5W0esob
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट डायरेक्टर का खिताब कोरियाई फिल्म पैरासाइट के डायरेक्टर बोंग जून हो को मिला.
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट को फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन अमेरिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला. उन्होंने अपने करियर में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.
साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट को बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
यहां देखिए पूरी लिस्ट किसे कौन कौन सा अवार्ड मिला.
बेस्ट पिक्चर
पैरासाइट
बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल
वॉकिन फीनिक्स- जोकर
ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल
ब्रैड पिट- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड
ऐक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
रेनी जेलवेगर- जूडी
ऐक्ट्रेस इन सपॉर्टिंग रोल
लॉरा डेर्न- मैरेज स्टोरी
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म
टॉय स्टोरी 4
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
लिटिल विमन
बेस्ट डायरेक्शन
पैरासाइट- बोंग जून हो
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर
अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
फोर्ड वर्सेज फरारी
बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म
पैरासाइट
बेस्ट मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंग
बॉम्बशैल
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर
जोकर
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग
आय एम गॉनअ लव मी अगेन- रॉकेटमैन
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन
वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स
1917
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले
पैरासाइट