Apurva Review: तारा सुतारिया हैं 'अपूर्वा' की जान, मुश्किलों से लड़ने का हौसला देती है यह फिल्म!
Photo Credits: Disney Plus Hotstar

Apurva Review: तारा सुतारिया स्टारर सस्पेंस-थ्रिलर, सर्वाइवल फिल्म अपूर्वा आज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म हरेक परिस्थिति में डटे रहने की हिम्मात देती है. साथ ही मैसेज देती है, कि एक एकेली महिला को कमजोर न समझा जाए, वह वक्त आने पर कुछ भी कर सकती है. किसी भी मुश्किल से लड़ सकती है. फिल्म को निखिल नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तारा सुतारिया के अलावा अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव और धैर्य कर्व प्रमुख भूमिकाओं में हैं. Tiger 3 Review: सलमान खान के तगड़े एक्शन और इमरान हाशमी की दमदार अदाकारी से भरी है 'टाइगर 3', 'पठान' की एंट्री फिल्म में दिवाली बोनस!

फिल्म की कहानी अपूर्वा (तारा सुतारिया) नाम की लड़की के इर्द गिर्द बुनी गई है, जो अपने मंगेतर (धैर्य कर्व) का जन्मदिन मनाने के लिए आगरा जा रही है. वह जिस बस से जा रही है उसे चार लुटेरे लूट लेते हैं और उसे किडनैप करके अपने साथ चंबल के बीहड़ में ले जाते हैं. ये चारो उसका रेप करना चाहते हैं. पर अपूर्वा हिम्मत नहीं हारती और इस मुश्किल घड़ी से लड़ने का वीणा उठाती है. अब वह चंबल के बीहड़ में खुद को बचा पाएगी? या उसके साथ क्या होता है? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

तारा सुतारिया ने अपूर्वा में अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है, अपूर्वा के किरदार में उन्होंने जान डाल दी है. अब तक दर्शकों ने तारा को ग्लैमरस किरदारों में देखा. पर अपूर्वा देखकर आप कह सकते हैं कि तारा एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपूर्वा कि किरदार के साथ पूरा न्याय किया है.चाहे वो डर के एक्सप्रेशन्स हों या फिर किसी डाकू को ही मार डालने के बाद का गिल्ट. आप उनसे कनेक्ट पाएंगे हैं. अभिषेक बनर्जी ने कमाल का काम किया है. वो गैंगस्टर बने हैं और उन्होंने वो डर पैदा करने की कोशिश की है जिसकी उनसे उम्मीद थी. वो काफी नेचुलर लगते हैं और यही उनकी खासियत है. राजपाल यादव से अधिक की उम्मीद की जा सकती है, पर वे निराश करते दिखे, हालांकि उनका लुक पहले की अपेक्षा काफी अलग दिखा. धैर्य करवा के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं, पर उन्होंंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. Exclusive Interview - मां से प्रेरणा लेकर एक्टर बनने के सफर में निकलीं राधिका मेहरोत्रा को Netflix की Kaala Paani ने दिलाई पहचान!

यह एक सस्पेंस-थ्रिलर और सर्वाइल फिल्म जिससे काफी उम्मीदें जोड़ी गई थीं, उन सभी उम्मीदों पर यह फिल्म खरी तो नहीं उतरती है. पर हां फिल्म एक हौसला देती है. आप किसी भी परिस्थिति में हों अगर आप पहले से ही हार न मान लें तो आप खुद को उस मुसीबत से निकाल सकते हैं. अपूर्वा की कहानी काफी प्रेरणात्मक है. साथ ही कुछ कुछ सीन्स काफी तगड़े हैं जो आपको फिल्म के साथ आखिर तक बांध कर रखेंगे. फिल्म की कहानी असल में वहीं से शुरु होती है जब अपूर्वा किडनैप हो जाती है. उसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने मिलते हैं.

अपूर्वा को निखिल नागेश भट ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने तारा सुतारिया से बेहतरीन काम करवाया है. बिना किसी बड़े सेट्स और कॉस्टयूम के एक अच्छी फिल्म बनाई है. राजपाल यादव जैसे कलाकार को वो अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए. उनसे वे काफी अच्छा काम निकलवा सकते थे.

अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है. आप फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें न रखे, तो आपको फिल्म जरूर एंटरटेन करेगी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.