Joker Movie Actor Joaquin Phoenix: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर के वाकीन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) के फैंस के लिए ये खबर बेहद अहम है. एक्टर की कार का अमेरिका के लॉस एंजलेस (Los Angeles) में एक्सीडेंट हो गया. उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा भिड़ी. लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि फीनिक्स अपनी कार को पार्किंग से बाहर निकाल रहे थे जब उनकी टेसला बंपर एल ए काउंटी दमकल विभाग की गाड़ी से टकराई थी.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में जहां फीनिक्स सही-सलामत हैं वहीं उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (car accident) हो गई है. उनकी गाड़ी का फ्रंट क्वार्टर पैनल टूट गया है और साथ ही ट्रक में स्क्रैचेस भी आए हैं. इस घटना के बाद फीनिक्स ने पैरामेडिक्स को जाकर को पूरी जानकारी दी जिसके बाद एक डैमेज रिपोर्ट दर्ज की गई. दरअसल, इस घटना में लॉस एंजेलेस काउंटी प्रॉपर्टी का नुक्सान हुआ था और इसलिए ऐसा करना जरूरी था.
View this post on Instagram
लॉस एजेंलेस पुलिस ने बताया कि घटना के बावजूद फीनिक्स ने काफी शांति से मामले को हैंडल किया और उन्होंने अधिकारियों के साथ सहकार्य किया. इस मामले में उनपर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया गया है.
आपको बता दें कि फीनिक्स अपनी फिल्म 'जोकर' (Joker) में अपने शानदार किरदार के छाए हुए हैं. उनकी फिल्म वविश्वभर में दमदार कमाई कर रही है और साथ ही उनका किरदार सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है.