फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. यह फिल्म एवेंजर्स सीरीज की आखिरी और सबसे बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में ऐसे कई दृश्य हैं जो आपका दिल जीत लेंगे. साथ ही कुछ सीन्स देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएगी. जहां पर फिल्म 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' (Avengers Infinity War) का अंत हुआ था, वहीं से 'एवेंजर्स एंडगेम' की शुरुआत होती है. थेनोस ने आधी दुनिया खत्म कर दी है और सभी सुपरहीरोज उससे बदला लेना चाहते हैं. आयरन मैन स्पेस में अकेले मौजूद है. इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपका इस फिल्म को देखना जरुरी है.
जो (Joe) और एंथनी रूसो (Anthony Russo) का निर्देशन हमेशा की तरह बेहतरीन है. एक बार फिर से वह फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. मार्वल फैन्स के लिए यह फिल्म एक तोहफा है. उनके लिए यह एक इमोशनल जर्नी होगी. वैसे तो यह फिल्म 3 घंटे लंबी है, लेकिन इसे देखते वक्त आप 1 सेकंड के लिए भी बोर नहीं होगे. रॉबर्ट डाउनी जूनियर का अभिनय दमदार है. टोनी स्टार्क का किरदार हमेशा दर्शकों की यादों में ताजा रहेगा. क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कार्लेट जॉनसन और जर्मी रेनर ने भी अपने किरदार बखूबी निभाए हैं.
यह भी पढ़ें:- Avengers Endgame की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत, पहले दिन कमाए 1186 करोड़
View this post on Instagram
फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' एक्शन और ड्रामा से भरपूर है. साथ ही इस फिल्म में कुछ कॉमेडी सीन्स भी है. एवेंजर्स सीरीज का शानदार तरीके से अंत किया गया है. इस फिल्म को आपको जरुर देखना चाहिए. हम इस फिल्म को 4.5 स्टार्स देना चाहेंगे.