सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) को दुनिया भर के लोगों के लिए किसी भी जानकारी को फौरन प्राप्त करने का सबसे भरोसेमंद जरिया माना जाता है. किसी भी संदेह या जानकारी को गूगल (Google) पर आसानी से सर्च किया जा सकता है. साल 2019 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और जल्द ही नए साल का आगमन होनेवाला है. जैसा कि हम साल 2019 को अलविदा कहने के बेहद करीब है, तो ऐसे में गूगल की ओर से इस लोकप्रिय सर्च इंजिन पर सबसे ज्यादा खोज की जाने वाली चीजों का खुलासा किया गया है. बात करें भारतीयों द्वारा सर्च की गई चीजों के बारे में तो इस साल गूगल (Year in Search 2019) पर क्रिकेट वर्ल्ड कप, लोकसभा इलेक्शन, चंद्रयान 2, कबीर सिंह, कैप्टन मार्वेल, आर्टिकल 370, एनआईआईटी रिजल्ट और पीएम किसान योजना इत्यादि को बड़े पैमाने पर सर्च किया गया है.
भारत में साल 2019 में सर्च की गई टॉप 10 चीजें मनोरंजन, राजनीति, खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों से है. इन खोजों में क्या? (What is)... कैसे? (How To)... जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है. सर्च में 'कैसे' की श्रेणी में 'वोट कैसे करें?' यह सबसे ज्यादा खोजा गया. इसके अलावा 'नियर मी' (Near Me) सर्च में ज्यादातर लोगों ने अपने आसपास डांस क्लास, सलून, कॉस्ट्यूम स्टोर और मोबाइल स्टोर की तलाश की है.
साल 2019 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजें-
गौरतलब है कि इन चीजों को इस साल अधिकांश भारतीयों ने गूगल पर सर्च किया है. कबीर सिंह बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी फिल्म थी जो टॉप 10 सर्च में शामिल थी. हॉलीवुड फिल्मों में अधिकांश लोगों ने जोकर, एवेंजर्स:एंडगेम और कैप्टन मार्वेल जैसी फिल्में सर्च की. वहीं इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई मशहूर हस्तियों में अभिनंदन वर्थमान, लता मंगेशकर, युवराज सिंह, आनंद कुमार, विक्की कौशल, रानू मंडल और कोएना मित्रा शामिल हैं.