रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म सभी के लिए बेहद खास है क्योंकि न सिर्फ इस फिल्म में आलिया और रणवीर पहली बार एक साथ नजर आएंगे बल्कि इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है. मुंबई के रैप कल्चर पर प्रकाश डालती इस फिल्म में रणवीर एक रैपर की भूमिका में हैं तो वहीं आलिया उनकी लव इंटरेस्ट सफीना की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में रणवीर मुराद शेख (Murad Sheikh) नामके एक ऐसे रैपर को भूमिका में है जो जिंदगी में काफी संघर्ष कर रहा है लेकिन रैप करने के अपने इस जूनून के साथ बना हुआ है और इसी से अपनी पहचान भी बनाता है.
इस फिल्म को हाल ही में मनोरंजन जगत के कई जानेमाने फिल्म क्रिटिक्स (film critics) ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखा और सभी ने इस फिल्म को लेकर जो प्रतिक्रियाएं दी है वो न केवल फिल्म के मेकर्स के बल्कि रणवीर और आलिया के फैंस का भी दिल खुश कर देंगी. तो आइए इन क्रिटिक्स के रिव्यूज पर डालें एक नजर.
अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) : "गली बॉय को देखने का एक तरीका यही है कि ये फिल्म बेहद एंटरटेनिंग है. एक हारे हुए व्यक्ति की कहानी जिसका एक सपना है. फिल्म की कहानी अपने स्टोरी प्लाट से बंधी हुई है जहां एक असहमत पिता, एक प्रेमिका (सफीना, आलिया भट्ट का किरदार), एक नया सामाजिक-सांस्कृतिक मिलन और साथ ही इस जॉनर की फिल्म के लिए जरूरी सभी तत्व मौजूद हैं.
रणवीर सिंह की एक्टिंग शानदार है. उन्होंने अपनी किरदार की बोली भाषा पर भी बढ़िया काम किया है और उनकी एक्टिंग का ये अनदेखा साइड और भी हैरान करता है. हमने इसकी कुछ झलकियां जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में देखी थी जहां वो एक म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा थे. लेकिन यहां फिल्म के पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक वो लाजवाब हैं. आलिया यहां एक ऐसे फायरक्रैकर के रूप में नजर आती हैं जिसको लेकर कोई कह नहीं सकता कि वो कब धमाका करेंगी. एक सीन जहां वो एक मैच के लिए हां कहती हैं वो भी बेहद चौंका देने वाला है."
राजीव मसंद (Rajeev Masand) : इसमें कई सारे लेयर्स हैं.ये एक नए प्रकार की फिल्म है जहां भावनाओं को पोएट्री या कहें की रैप के माध्यम से दर्शाया गया है. ये एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जो ऐसा लगता है कि ये मुंबई को लिखा एक लव लैटर है. इस फिल्म को पावरफुल बनाने में इन दो चीजों का हाथ है. एक तो रणवीर की असाधारण एक्टिंग और साथ ही फिल्म में म्यूजिक और इसके बोल जो इसकी कहानी और परफॉर्मेंस के साथ चलती है."
VIDEO: Here’s what I thought of Zoya Akhtar’s #GullyBoy, which I watched at the #Berlin2019 - https://t.co/pjqLma2xnb
— Rajeev Masand (@RajeevMasand) February 9, 2019
वेस्टर्न मीडिया क्रिटिक, हॉलीवुड रिपोर्टर: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने इस फिल्म का निर्देशन बेहद जूनून और दिल से किया है. इस फिल्म में धमाकेदार परफॉर्मेंसेस हैं. फिल्म की कास्ट से लेकर इसकी स्टोरी लाइन, सभी चीजें अपनी जगह पर है. रणवीर सिंह जिन्होंने बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से शुरुआत की थी अब इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का बेहतर नमूना पेश कर रहे हैं जहां उनका भावनात्मक अंदाज, ड्रामा और हिप हॉप स्टाइल भी देखने को मिलता है. फिल्म का म्यूजिक भी बढ़िया स्तर का है. हालांकि फिल्म में ज्यादातर रैपर्स जवान लड़के हैं लेकिन यहां लड़कियों ने भी बाजी मारी है. फिल्म में मुराद की मां जो उनसे नाखुश नजर आती हैं तो वहीं आलिया भट्ट एक मस्त मौजी इंसान के किरदार में हैं. खास बात ये है कि यहां कलाकारों को सेक्स ऑब्जेक्ट्स के रूप में पेश नहीं किया गया है."
इसी के साथ इस फिल्म को लेकर ट्विटर (twitter) पर अन्य कई लोगों ने पॉजिटिव रिस्पोंस दिए हैं. इन ट्वीट्स पर भी डालें एक नजर.
With Gully Boy, you have a movie that will get the multiplex audience on their feet and clapping. It sure got the Germans next to me clapping! This is how you make a masala film. This is how you make a film - Dootika Vats #GullyBoyReview #GullyBoy #Berlinale
— #Murad ✍🏽🎤 ka Cafe ☕️ (@ranveercafe69) February 10, 2019
#Gullyboy . @RanveerOfficial ‘s best performance till date. mind blowing music, some goosebumps rap battles. Alia and MC shekh were terrific. the editing could have been better. Overall a brilliant film. 4/5 stars. half extra star for ranveer. he just killed it.
— vicky- elfenomeno (@aamir_greatest) February 9, 2019
#GullyBoy is an excellent, excellent film! There is no better director than #ZoyaAkhtar at the moment. An absolute must watch. @RanveerOfficial @aliaa08 #Berlinale2019
— Aryaman Bhatnagar (@aryaman89) February 9, 2019
Faad movie...I will write a descriptive review and off course share the link but definitely best performance of @RanveerOfficial I feel
Apna Time
Aayega!!!
— Nitin (@Mrigyatrishna) February 10, 2019
Gully Boy is going to be one cult classic, let alone the best film this year, and it's just February. Trust me, it's just sick. ♥️😍 #GullyBoy #Berlinale #RanveerSingh #AliaBhatt
— Ranjeet Devckar (@devckar) February 10, 2019
Watched the world premier of #GullyBoy @berlinale . Intense movie, strong characters, emotional , focused direction, different narrative, superb direction, @RanveerOfficial intense role, gripping performance, @aliaa08 show stopper, #ZoyaAkhtar, brilliant, @ritesh_sid innovator,
— Chaitanya Prasad (@Chatty111Prasad) February 10, 2019
आपको बता दें कि रणवीर और आलिया की इस फिल्म को 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के मौके पर रिलीज किया जाएगा.