Gully Boy Film Review: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस ने जीता क्रिटिक्स का दिल, बताई गई इनके करियर की बेस्ट फिल्म

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' के फर्स्ट रिव्यूज आ गए हैं और यकीनन ये आपको खुश कर देंगे

मनोरंजन Akash Jaiswal|
Gully Boy Film Review: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस ने जीता क्रिटिक्स का दिल, बताई गई इनके करियर की बेस्ट फिल्म
गली बॉय (Photo Credits: Youtube)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म सभी के लिए बेहद खास है क्योंकि न सिर्फ इस फिल्म में आलिया और रणवीर पहली बार एक साथ नजर आएंगे बल्कि इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है. मुंबई के रैप कल्चर पर प्रकाश डालती इस फिल्म में रणवीर एक रैपर की भूमिका में हैं तो वहीं आलिया उनकी लव इंटरेस्ट सफीना की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में रणवीर मुराद शेख (Murad Sheikh) नामके एक ऐसे रैपर को भूमिका में है जो जिंदगी में काफी संघर्ष कर रहा है लेकिन रैप करने के अपने इस जूनून के साथ बना हुआ है और इसी से अपनी पहचान भी बनाता है.

इस फिल्म को हाल ही में मनोरंजन जगत के कई जानेमाने फिल्म क्रिटिक्स (film critics) ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखा और सभी ने इस फिल्म को लेकर जो प्रतिक्रियाएं दी है वो न केवल फिल्म के मेकर्स के बल्कि रणवीर और आलिया के फैंस का भी दिल खुश कर देंगी. तो आइए इन क्रिटिक्स के रिव्यूज पर डालें एक नजर.

अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) : "गली बॉय को देखने का एक तरीका यही है कि ये फिल्म बेहद एंटरटेनिंग है. एक हारे हुए व्यक्ति की कहानी जिसका एक सपना है. फिल्म की कहानी अपने स्टोरी प्लाट से बंधी हुई है जहां एक असहमत पिता, एक प्रेमिका (सफीना, आलिया भट्ट का किरदार), एक नया सामाजिक-सांस्कृतिक मिलन और साथ ही इस जॉनर की फिल्म के लिए जरूरी सभी तत्व मौजूद हैं.

रणवीर सिंह की एक्टिंग शानदार है. उन्होंने अपनी किरदार की बोली भाषा पर भी बढ़िया काम किया है और उनकी एक्टिंग का ये अनदेखा साइड और भी हैरान करता है. हमने इसकी कुछ झलकियां जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में देखी थी जहां वो एक म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा थे. लेकिन यहां फिल्म के पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक वो लाजवाब हैं. आलिया यहां एक ऐसे फायरक्रैकर के रूप में नजर आती हैं जिसको लेकर कोई कह नहीं सकता कि वो कब धमाका करेंगी. एक सीन जहां वो एक मैच के लिए हां कहती हैं वो भी बेहद चौंका देने वाला है."

राजीव मसंद  (Rajeev Masand) : इसमें कई सारे लेयर्स हैं.ये एक नए प्रकार की फिल्म है जहां भावनाओं को पोएट्री या कहें की रैप के माध्यम से दर्शाया गया है. ये एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जो ऐसा लगता है कि ये मुंबई को लिखा एक लव लैटर है. इस फिल्म को पावरफुल बनाने में इन दो चीजों का हाथ है. एक तो रणवीर की असाधारण एक्टिंग और साथ ही फिल्म में म्यूजिक और इसके बोल जो इसकी कहानी और परफॉर्मेंस के साथ चलती है."

वेस्टर्न मीडिया क्रिटिक, हॉलीवुड रिपोर्टर: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने इस फिल्म का निर्देशन बेहद जूनून और दिल से किया है. इस फिल्म में धमाकेदार परफॉर्मेंसेस हैं. फिल्म की कास्ट से लेकर इसकी स्टोरी लाइन, सभी चीजें अपनी जगह पर है. रणवीर सिंह जिन्होंने बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से शुरुआत की थी अब इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का बेहतर नमूना पेश कर रहे हैं जहां उनका भावनात्मक अंदाज, ड्रामा और हिप हॉप स्टाइल भी देखने को मिलता है. फिल्म का म्यूजिक भी बढ़िया स्तर का है. हालांकि फिल्म में ज्यादातर रैपर्स जवान लड़के हैं लेकिन यहां लड़कियों ने भी बाजी मारी है. फिल्म में मुराद की मां जो उनसे नाखुश नजर आती हैं तो वहीं आलिया भट्ट एक मस्त मौजी इंसान के किरदार में हैं. खास बात ये है कि यहां कलाकारों को सेक्स ऑब्जेक्ट्स के रूप में पेश नहीं किया गया है."

इसी के साथ इस फिल्म को लेकर ट्विटर (twitter) पर अन्य कई लोगों ने पॉजिटिव रिस्पोंस दिए हैं. इन ट्वीट्स पर भी डालें एक नजर.

मनोरंजन Akash Jaiswal|
Gully Boy Film Review: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस ने जीता क्रिटिक्स का दिल, बताई गई इनके करियर की बेस्ट फिल्म
गली बॉय (Photo Credits: Youtube)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म सभी के लिए बेहद खास है क्योंकि न सिर्फ इस फिल्म में आलिया और रणवीर पहली बार एक साथ नजर आएंगे बल्कि इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है. मुंबई के रैप कल्चर पर प्रकाश डालती इस फिल्म में रणवीर एक रैपर की भूमिका में हैं तो वहीं आलिया उनकी लव इंटरेस्ट सफीना की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में रणवीर मुराद शेख (Murad Sheikh) नामके एक ऐसे रैपर को भूमिका में है जो जिंदगी में काफी संघर्ष कर रहा है लेकिन रैप करने के अपने इस जूनून के साथ बना हुआ है और इसी से अपनी पहचान भी बनाता है.

इस फिल्म को हाल ही में मनोरंजन जगत के कई जानेमाने फिल्म क्रिटिक्स (film critics) ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखा और सभी ने इस फिल्म को लेकर जो प्रतिक्रियाएं दी है वो न केवल फिल्म के मेकर्स के बल्कि रणवीर और आलिया के फैंस का भी दिल खुश कर देंगी. तो आइए इन क्रिटिक्स के रिव्यूज पर डालें एक नजर.

अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) : "गली बॉय को देखने का एक तरीका यही है कि ये फिल्म बेहद एंटरटेनिंग है. एक हारे हुए व्यक्ति की कहानी जिसका एक सपना है. फिल्म की कहानी अपने स्टोरी प्लाट से बंधी हुई है जहां एक असहमत पिता, एक प्रेमिका (सफीना, आलिया भट्ट का किरदार), एक नया सामाजिक-सांस्कृतिक मिलन और साथ ही इस जॉनर की फिल्म के लिए जरूरी सभी तत्व मौजूद हैं.

रणवीर सिंह की एक्टिंग शानदार है. उन्होंने अपनी किरदार की बोली भाषा पर भी बढ़िया काम किया है और उनकी एक्टिंग का ये अनदेखा साइड और भी हैरान करता है. हमने इसकी कुछ झलकियां जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में देखी थी जहां वो एक म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा थे. लेकिन यहां फिल्म के पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक वो लाजवाब हैं. आलिया यहां एक ऐसे फायरक्रैकर के रूप में नजर आती हैं जिसको लेकर कोई कह नहीं सकता कि वो कब धमाका करेंगी. एक सीन जहां वो एक मैच के लिए हां कहती हैं वो भी बेहद चौंका देने वाला है."

राजीव मसंद  (Rajeev Masand) : इसमें कई सारे लेयर्स हैं.ये एक नए प्रकार की फिल्म है जहां भावनाओं को पोएट्री या कहें की रैप के माध्यम से दर्शाया गया है. ये एक खूबसूरत प्रेम कहानी है जो ऐसा लगता है कि ये मुंबई को लिखा एक लव लैटर है. इस फिल्म को पावरफुल बनाने में इन दो चीजों का हाथ है. एक तो रणवीर की असाधारण एक्टिंग और साथ ही फिल्म में म्यूजिक और इसके बोल जो इसकी कहानी और परफॉर्मेंस के साथ चलती है."

वेस्टर्न मीडिया क्रिटिक, हॉलीवुड रिपोर्टर: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने इस फिल्म का निर्देशन बेहद जूनून और दिल से किया है. इस फिल्म में धमाकेदार परफॉर्मेंसेस हैं. फिल्म की कास्ट से लेकर इसकी स्टोरी लाइन, सभी चीजें अपनी जगह पर है. रणवीर सिंह जिन्होंने बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से शुरुआत की थी अब इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का बेहतर नमूना पेश कर रहे हैं जहां उनका भावनात्मक अंदाज, ड्रामा और हिप हॉप स्टाइल भी देखने को मिलता है. फिल्म का म्यूजिक भी बढ़िया स्तर का है. हालांकि फिल्म में ज्यादातर रैपर्स जवान लड़के हैं लेकिन यहां लड़कियों ने भी बाजी मारी है. फिल्म में मुराद की मां जो उनसे नाखुश नजर आती हैं तो वहीं आलिया भट्ट एक मस्त मौजी इंसान के किरदार में हैं. खास बात ये है कि यहां कलाकारों को सेक्स ऑब्जेक्ट्स के रूप में पेश नहीं किया गया है."

इसी के साथ इस फिल्म को लेकर ट्विटर (twitter) पर अन्य कई लोगों ने पॉजिटिव रिस्पोंस दिए हैं. इन ट्वीट्स पर भी डालें एक नजर.

आपको बता दें कि रणवीर और आलिया की इस फिल्म को 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

इसी के साथ इस फिल्म को लेकर ट्विटर (twitter) पर अन्य कई लोगों ने पॉजिटिव रिस्पोंस दिए हैं. इन ट्वीट्स पर भी डालें एक नजर.

आपको बता दें कि रणवीर और आलिया की इस फिल्म को 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel