हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान के घर गणपति बाप्पा आगमन हुआ और उन्होंने आज उनका विसर्जन भी किया. दरअसल पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान के घर भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जा रही है. हालांकि बाकी सितारों के उल्ट शाहरुख ये पूरा त्योहार बड़ी ही शांति के साथ मनाते है और विसर्जन भी करते हैं. ऐसा ही कुछ किंग खान ने एक बार फिर किया है. शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.
शाहरुख ने घर आए बाप्पा की कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें बाप्पा के पास खड़े उनके बेटे अबराम की भी झलक दिखाई दे रही है. इसके साथ ही शाहरुख ने लिखा कि ‘पूजा हो गई, विसर्जन भी हो गया. गणपति बाप्पा मोरया. सभी को ढेरो खुशियां मिले.
Pooja done....Visarjan done. Ganpati Bappa Morya!! May the happiness of the world and beyond come into every household & for every family. pic.twitter.com/D8pKXtZk3K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 12, 2019
आपको बता दे कि पिछले साल भी शाहरुख खान ने गणपति की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में गणपति की मूर्ति के आगे अबराम खड़ा था. इस तस्वीर के साथ शाहरुख ने कैप्शन लिखा, 'हमारे गणपति 'पप्पा' घर आ गए. अबराम उन्हें पप्पा बुलाता है.'
वर्कफ्रंट की बात करे तो फिल्म जीरो की रिलीज के बाद से ही शाहरुख खान ने अपनी किसी भी नई फिल्म का ऐलान अभी तक नहीं किया है.