भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने हाल ही में अपने एक गाने में महात्मा गांधी का नाम लिया. जिसके चलते अब उनपर FIR दर्ज हो गई है. खबर के मुताबिक अंतरा ने झारखंड रांची में हुए परफॉर्मेंस के दौरान अश्लील गाना गाया. इस गाने में उन्होंने महात्मा गांधी का भी नाम लिया. जिसके बाद मंगलवार को उनके खिलाफ छोटानागपुर खादी ग्राम उद्योग ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि अंतरा ने गाने के दौरान महात्मा गांधी का नाम बेहद ही गलत ढंग से लिया था.
जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिसके बाद सिंगर की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. यह भी पढ़े: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का टिक टॉक रैप 'ईधर आने का नहीं' को लाखों ने देखा
आपको बता दे अंतरा हाल ही में तब भी सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने मशहूर शायर राहत इंदौरी के शेर बुलाती है मगर जाने का नहीं पर गाना गाया था. इस गाने को अंतरा ने गुंजन सिंह के साथ मिलकर गाया था. अंतरा का ये गाना यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो गया. इस गाने को अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.