फरहान अख्तर और मॉडल-एंकर शिबानी दांडेकर एक दूसरे के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों के चलते इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया में खबर है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और साथ में काफी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अधुना भबानी से तलाक के बाद अब फरहान को अपना नया पार्टनर मिल गया है.
दरअसल, फरहान ने 28 अगस्त को शिबानी को उनके जन्मदिन पर विश किया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शिबानी की फोटो के साथ ही हार्ट और किसिंग इमोजी शेयर की. इस स्टोरी को देखने के बाद अब फैंस के बीच उनके और शिबानी के रिलेशनशिप को लेकर और भी चर्चा होने लगी.
बता दें कि फरहान इस समय अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर शंकर-एहसान-लॉय के साथ अमरीका और कनाडा के टूर पर हैं.
फरहान और अधुना को 24 अप्रैल, 2017 को फैमिली कोर्ट द्वारा तलाक के लिए मंजूरी दे दी गई थी.
इसके बाद फरहान का श्रद्धा कपूर के साथ अफेयर की खबर सुनने को मिली. अब वो शिबानी के साथ अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. याद दिला दें कि शिबानी, फरहान अख्तर के रियलिटी टीवी शो 'आई कैन डो देट' पर बतौर कांटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं.
बात करें फिल्मों की तो फरहान तो जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए शूटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.
बात करें शिबानी की तो वो मॉडलिंग के साथ ही बतौर होस्ट जानी जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पिक्चर्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं.