करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक 2018 के ग्रैंड फिनाले में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित उनकी पुश्तैनी संपत्ति आरके स्टूडियो जल्द ही बिक सकती है. इस खबर से राज कपूर और कपूर खानदान के चाहनेवाले भी हताश हो गए. दरअसल, आरके स्टूडियो में पिछले साल लगी भीषण आग में बॉलीवुड से जुड़ी कई ऐतिहासिक चीजें जलकर खाक हो गई. इसके बाद अब करीना ने बताया कि उनका परिवार इस स्टूडियो का पुनर्निर्माण नहीं करवाना चाहता और हो सकता है कि इसे जल्द ही बेच दिया जाए.
ऐसे में अब फैंस के बीच सवाल ये उठता है कि 70 साल पुराने इस स्टूडियो की मार्किट वैल्यू क्या होगी? इस संपत्ति से कपूर परिवार को कितने पैसे मिलेंगे? द क्विंट की खबर के अनुसार, मुंबई के सबअर्बन इलाके में स्थित ये स्टूडियो 2 एकड़ में फैला हुआ है. ऐसे में रिहायशी इलाके में स्थित होने के चलते वर्तमान रेट्स के अनुसार यह स्टूडियो 500 करोड़ रुपए में बिक सकता है.
ये भी पढ़ें: 70 साल पुराने RK स्टूडियो को कपूर परिवार ने लिया बेचने का फैसला, ये है बड़ी वजह
बता दें कि इस स्टूडियो में बॉलीवुड की कई लीजेंडरी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर कपूर परिवार इस स्टूडियो को क्यों बेचना चाहता है? इस बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने मीडिया से कहा था कि भले ही कपूर फैमिली ने इस स्टूडियो को रेनोवेट करके एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया था लेकिन आर्थिक तौर पर ये फायदेमंद नहीं था. इस बिल्डिंग को एक बार फिर से बनाने में जितना धन खर्च होता उतना इसके बनने के बाद मुनाफा नहीं हो पाता. इसलिए सभी बातों को सोच समझकर इसे बेचने का फैसला किया गया.