Exclusive-मैं अपने हर किरदार में घुसने के लिए दिल और जान लगा देता हूं, Shoorveer सभी मायनों में मेरे लिए खास: Armaan Ralhan
अरमान रल्हन (Photo Credits: Instagram)

Armaan Ralhan Exclusive Interview: अरमान रल्हन मिलिट्री एक्शन ड्रामा सीरीज शूरवीर (Shoorveer) में धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीरीज में वे एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें एक बड़े फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन से गुजरना पड़ा है, जिसका खुलासा उन्होंने लेटेस्टली हिंदी से हुई खास बातचीत में बताया. साथ उन्होंने सीरीज से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.

अरमान रल्हन (Arman Ralhan) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म बेफिक्रे और शशांक खेतान द्वारा डायरेक्टेड फिल्म अजीब दास्तान में भी नजर आ चुके हैं. अब वे एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसका सपना शायद हर एक्टर का होता हो एक एयरफोर्स पायलट का. चलिए इसके बारे में अरमान रल्हन का क्या कहना है जानते हैं उनसे...

दर्शक पहले ही मिलिट्री एक्शन ड्रमा सीरीज और फिल्में देख चुके हैं, शूरवीर में ऐसा क्या अलग है जिसे दर्शक देखें?

शो की जो कहानी और बैग्राउंड है, आर्मी, एयफोर्स और नेवी को एक साथ स्पेशल यूनिट में लेकर आना, तो वह हिन्दुस्तान में शायद पहली बार दिखाया जा रहा है. यह हमारे लिए एक नया प्रेजेंटेशन है जो इस सीरीज की यूएसपी है. इसके अलावा जिस तरह से विजुअल्स को दिखाया गया है और जिन तकनीकि का इस्तेमाल हुआ है, वह भी पहली बार हमारे देश में हुआ है. तो जो ये दो एलिमेंट्स हैं, वे बहुत नए हैं. किरदारों को जिस तरह से दिखाया गया है, फोर्सेस में जो उनके अनुभव हैं और वे क्या कर रहे हैं, उनके क्या स्ट्रगल हैं, वह भी देखने मिलेगा साथ ही उनके पर्सनल स्ट्रगल भी देखने मिलेंगे.

आपके लिए किरदार में घुसना या फिर फिजिकल ट्रेनिंग ज्यादा चैलेजिंग क्या था?

फिजिकल मेरे लिए काफी मुश्किल था, वहीं कैरेक्टर में घुसने के लिए मैं काफी एक्साइटेड था, जिसके लिए मेरे पास काफी मटेरियल था देखने व पढ़ने के लिए और समझने के लिए. जो एक्साइटमेंट लेवल था उस कैरेक्ट को निभाने के लिए, मेरी समझ से वह मुझे उतना डिफक्ल्ट नहीं लगा. लेकिन बेशक एक जिम्मेदारी है. मेरा नेचुरली एथलिट टाइप का लीन फिजिक है, मैंने अपनी लाइफ में काफी स्पोर्ट्स खेले हैं. मेरे लिए वजन बढ़ाना काफी मुश्किल है, मैंने इसके लिए 10 किलो बढ़ाया था. जो मेरे लिए काफी मुश्किल था. बहुत मेहनत और वर्कआउट करना पड़ा, खाना भी बहुत खाना पड़ा जो एक टाइम के बाद मुझे पसंद नहीं था. पर एक जिम्मेदारी है, तो वह करना ही था, पर काफी मुश्किल था.

सीरीज में आपका किरदार किस तरह का है?

मैं विराज सहगल का किरदार निभा रहा हूं. मैं कोई स्पोइलर्स नहीं देना चाहूंगा, वे एक एयरफोर्स पायलट हैं जिसे चुना जाता है स्पेशल फोर्स के लिए. बहुत ही टैलेंटेड पायलट है, लेकिन उसके कुछ पर्सनल मुद्दे हैं, बैगेज हैं, अपनी जिंदगी में जो कहीं न कहीं उसके पोटेंशियल को रीच करने में रोक रहा है. तो वह उसका पर्सनल स्ट्रगल है और वह किस तरीके से उससे ओवरकम कर पाता है, या नहीं वह कहानी का हिस्सा है.

शूरवीर से आपको किस तरह की उम्मीदें हैं?

पर्सनली मैं अपनी बात करूं तो मैं जो भी काम करता हूं, हर चीजें मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. क्योंकि में काम में पूरा दिल और जान लगा देता हूं हर किरदार के लिए. तो उस हिसाब से शूरवीर काफी महत्वपूर्ण है मेरे लिए. पहली बार लॉन्ग फॉर्मेट में प्रोटागनिस्ट कह सकते हैं, सेंट्रल किरदार निभा रहा हूं. वह भी एक एयरफोर्स पायलट का. मेरी समझ से इस तरह के किरदार करने में जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. तो यह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण किरदार है.

फिल्मों के अलावा आप किन चीजों में रुचि रखते हैं?

जैसा कि मैंने कहा स्पोर्ट्स में मुझे बहुत दिलचस्पी है, फिल्में देखना, किताबें पढ़ना, ट्रैवल करना, खाना खाना मुझे पसंद है, पर वैसा नहीं जैसा बॉडी बनाने के लिए खाना पड़ता है. बटर चिकन, तंदूरी चिकन, पिज्जा खाना पसंद है, पर बेशक मैं लिमिट में ही खाता हूं.

फेवरेट डायरेक्टर जिनके साथ आपकी काम करने की चाह है?

बहुत हैं पर किसी एक का नाम लेना मुश्किल होगा. पर आपने पूछा है तो बताता हूं. मैंने आदित्य चोपड़ा सर के साथ में काम किया है, अगर दोबारा मौका मिलता है तो मेरे लिए बड़ी बात होगी. शशांक खेतान, अभिषेक कपूर मेरे चहीते डायरेक्टर हैं. सुजीत सरकार, रोहित शेट्टी, जोया अख्तर इन सबके साथ भी मैं काम करना चाहता हूं.

शूरवीर एक मिलिट्री एक्शन ड्रामा सीरीज है, जिसे कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में अरमान रल्हन के अलावा मकरंद देशपांडे, मनीष चौधरी, रेजिना कैसेंड्रा, आदिल खान, अभिषेक साहा, अंजलि बरोट, कुलदीप सरीन, आरिफ जकारिया, फैसल राशिद, साहिल मेहता और शिव्या पठानी जैसे एक्टर प्रमुख भूमिका में हैं. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉस्टार पर 15 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है.