ED Seizes Elvish Yadav Property: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विवादित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा में की गई है. इससे पहले ED ने दोनों से लंबी पूछताछ की थी और उनके बयान भी दर्ज किए थे. एल्विश यादव पर सांपों की अवैध डिलीवरी कराने के गंभीर आरोप हैं.
मामला तब सामने आया जब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई, जिसके बाद ED ने इस केस में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई शुरू की. पुलिस का दावा है कि एल्विश द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
हालांकि, एल्विश यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें फर्जी और बेबुनियाद बताया है. शुरुआती जांच में नोएडा पुलिस ने NDPS अधिनियम के तहत लगाए गए आरोप हटा दिए थे, यह स्वीकार करते हुए कि कुछ आरोप गलतफहमी के चलते लगाए गए थे. इसके बावजूद, सांपों की तस्करी और मादक पदार्थों का इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप अभी भी कायम हैं.
ED की इस कार्रवाई के बाद एल्विश और फाजिलपुरिया की संपत्तियों पर शिकंजा कस चुका है. दोनों से जुड़ी संपत्तियों की जब्ती उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर की गई. प्रवर्तन निदेशालय की इस बड़ी कार्रवाई ने एल्विश यादव के विवादित करियर को एक और झटका दिया है, जिससे वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.