Eid ul-Adha 2019: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने स्पेशल अंदाज में विश करके फैंस को कहा 'ईद मुबारक'
कंगना रनौत और सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credits: Instagram)

Eid ul-Adha 2019: सभी मुसलमानों के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है क्योंकि आज यानी 12 अगस्त के दिन को बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में ईद के इस त्योहार पर जहां लोग इबादत करके अपने इश्वर को याद कर रहे हैं. वहीं हर घर में आज मीठे पकवान और लजीज व्यंजन के साथ इस त्योहार को मना रहे हैं.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस पवित्र त्योहार पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके उन्हें इसकी मुबारकबाद दी. पढ़ें इनके ये स्पेशल मैसेजेस.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) :

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) :

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) :

जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) :

 

View this post on Instagram

 

EID MUBARAK ❤️

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero) on

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) :

 

View this post on Instagram

 

#eidmubarak to everyone 🌛

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) :

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) :

इस्लाम धर्म के पांच फर्जों में शामिल हज यात्रा पूरी होने की खुशी में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाता है. इसे बड़ी ईद भी कहा जाता है और इस्लाम धर्म में इसका काफी महत्व बताया गया है.