Eid ul-Adha 2019: सभी मुसलमानों के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है क्योंकि आज यानी 12 अगस्त के दिन को बकरीद यानी ईद-उल-अजहा के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में ईद के इस त्योहार पर जहां लोग इबादत करके अपने इश्वर को याद कर रहे हैं. वहीं हर घर में आज मीठे पकवान और लजीज व्यंजन के साथ इस त्योहार को मना रहे हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस पवित्र त्योहार पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके उन्हें इसकी मुबारकबाद दी. पढ़ें इनके ये स्पेशल मैसेजेस.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) :
T 3255 - Greetings for Eid al Adha ..🙏 pic.twitter.com/MsIIGuI6oX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) :
Eid Mubarak to all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 11, 2019
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) :
#EidMubarak to everyone celebrating the festival of Eid al-Adha. Wish that everyone stays blessed, now and always ❤️ pic.twitter.com/EesZd2JJM1
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 12, 2019
जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) :
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) :
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) :
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) :
Eid Mubarak. Best wishes and love. #EidAlAdha
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 12, 2019
इस्लाम धर्म के पांच फर्जों में शामिल हज यात्रा पूरी होने की खुशी में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाता है. इसे बड़ी ईद भी कहा जाता है और इस्लाम धर्म में इसका काफी महत्व बताया गया है.