बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दिशा के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाइयां देने में जुटे हुए हैं. बॉलीवुड में आए दिशा को महज कुछ ही साल बीते हैं. लेकिन उनकी पॉपुलारिटी में गजब का इजाफा देखने को मिल रहा है. आज उनकी फैन फॉलोविंग लाखों में है. फैंस दिशा के हर एक अंदाज को बेहद पसंद करते हैं टी वहीं एक्ट्रेस भी फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.
दिशा के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा ऑडिशन देते नजर आ रही हैं. दरअसल फिल्मों में आने से पहले दिशा पाटनी ऐड में भी काम कर चुकी हैं. दिशा का ऑडिशन वीडियो उसी का है. जहां क्यूट दिशा अपने मस्ती भरे अंदाज में ऑडिशन देती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है जब दिशा ने ये ऑडिशन दिया था तब वो महज 19 साल की थी. इस वीडियो में दिशा की स्माइल देखते बन रही है.
ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे में भी नजर आई थी. हालांकि फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले. लेकिन एक बाद एक बड़े सितारों के साथ काम कर रही दिशा अपनी मजबूत होती साख का सबूत तो दे ही रही हैं.