Dabangg 3 Movie Review: सलमान खान (Salman Khan) ने इस साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) से अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का ट्रीट दिया और अब वो क्रिसमस से ठीक पहले अपनी इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म 'दबंग 3' लेकर आए हैं. साल 2012' में 'दबंग 2' रिलीज हुई थी और तभी से ही दर्शकों को फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार था. इस बार फिल्म में सलमान, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ ही सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में सुदीप किच्चा (Sudeep Kiccha) इस बार नेगेटिव रोल में हैं. आज जहां फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं हम आपके लिए इस फिल्म का रिव्यू लेकर आए हैं.
कास्ट: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सई मांजरेकर और सुदीप किच्चा
निर्देशक: प्रभुदेवा (Prabu Deva)
कहानी: सलमान खान द्वारा पेश की गई ये फिल्म कहानी है चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) नाम के एक ऐसे मस्त मौजी पुलिसवाले की जिसका उद्देश है अपने ऐसे दुश्मन से बदला लेने का जिसने उनका सब कुछ उससे छीन लिया था. चुलबुल पेशे से पुलिस वाला लेकिन हरकतों से एक गुंडा है, एक एस गुंडा जो भीतर से मानवता और संस्कारों से भी भरा है. फिल्म की कहानी के अनुसार, अपने अतीत को भूलकर आगे बढ़ चूका चुलबुल पांडे का सामना एक बार अपने उसी पुराने दुश्मन से होता है जो वर्त्तमान में उसके काम के आड़े आता है. इसके बाद चुलबुल उसी हस्ती मिटाने में जुट जाता है. अपनी पहली प्रेमिका खुशी के जाने के बाद वो रज्जो से शादी करता है और उसी के साथ अपना जीवन बिताता है. साथ ही वो इलाके में गैरकानूनी धंदे और क्राइम कर रहे बाली सिंह का भी अंत करता है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- फिल्म दबंग 3 में चुलबुल पांडे का असल किरदार नकारात्मक था
अभिनय: फिल्म के सलमान के अभिनय से हमें जो उम्मीदें थी उसपर वो खरा उतर नहीं पाए हैं. एक तरफ जहां उनका स्टाइल और अंदाज बेमिसाल है वहीं उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग में वो बात नजर नहीं आती. सोनाक्षी सिन्हा यहां अपने किरदार के साथ न्याय करती नजर आ रही हैं. साथ ही उनका स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी सुन्दर है. बात करें सई मांजरेकर की तो डेब्यू एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने खूब इम्प्रेस किया है. उनकी एक्टिंग उनके किरदार की मासूमियत आपको पसंद आएगी और साथ ही वो यहां काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. फिल्म में सुदीप किच्चा का काम भी काबिल-ए-तारीफ है. एक विलन के अंदाज में उनकी आंखों में क्रोध और चेहरे पर तेज साफ देखने को मिलता है और उनके काफी बढ़िया काम किया है. बात करें अरबाज खान की तो उनका काम भी यहां सराहनीय है.
म्यूजिक: सलमान खान की फिल्म में म्यूजिक का अपना ही अलग मजा है. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक से लेकर अन्य रोमांटिक सॉन्ग्स काफी बढ़िया है और ये आपको पसंद भी आएगा. फिल्म के गानों में चुलबुल पांडे का अंदाज और उसके लिरिक्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं. बात करें बैकग्राउंड म्यूजिक की तो इसपर भी बढ़िया काम किया गया है.
फाइनल टेक: सलमान खान की इस फिल्म की खूबियों की बात की जाए तो इसकी बड़ी स्टारकास्ट, चुलबुल पांडे का दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, इसके एक्शन सीन्स और साथ ही इसका म्यूजिक काफी बढ़िया है. वहीं इस फिल्म में कई कमिया हमें देखने को मिलती है. फिल्म की रन टाइम काफी लंबी जीसके चलते कुछ जगहों पर आपको बोरियत भी महसूस होगी. इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स की बात की जाए तो यकीनन इसपर और भी बेहतर काम किया जा सकता था. फिल्म की कहानी कमजोर नजर आती है और ऐसे में ये उस तरह का मैजिक क्रिएट नहीं कर पाती जो ये अपने पहले दो पार्ट में कर पाई है. अगर आप सलमान खान फैन हैं तो आपको ये फिल्म बेशक पसंद आएगी. अन्यथा आपको ये फिल्म बोरियत से भरी लगेगी और साथ ही सिनेमाघर में थका देगी.