CONGRATULATIONS: सरोगेसी के जरिए मां बनी एकता कपूर, ये हैं डिटेल्स
बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर (Photo Credits: Instagram)

भाई तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की तरह एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी सरोगेसी का विकल्प चुना है और वह मां बन गई हैं. उनके बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ था और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. जल्द ही एकता अपने बेटे को घर लाएंगी. जाहिर सी बात है कि यह पल उनके लिए ख़ुशी से भरा होगा. एकता को हमेशा से ही बच्चों से काफी लगाव रहा है. उन्हें अक्सर अपने भाई तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के साथ देखा जाता है. वह लक्ष्य से बेहद प्यार करती हैं.

इससे पहले बॉलीवुड के और भी कई सितारों ने सरोगेसी का ऑप्शन चुना था. एकता कपूर के भाई तुषार भी सरोगैसी के जरिए पिता बने थे. साथ ही निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी इसी तरह पिता बने थे. उनके दो जुड़वां बच्चे हैं- यश और रूही.  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का जन्म भी सरोगेसी के जरिए हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

Baby n boo(boooaaaa)

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

यह भी पढ़ें:-  गूगल ने एकता कपूर को दी "कंटेंट क्वीन" की उपाधि

आपको बता दें कि एकता कपूर ने बतौर टीवी निर्माता अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई सफल टीवी शोज का निर्माण किया. इस सूची में 'कसौटी जिंदगी की',  'कहानी घर घर की' जैसे कई सीरियलस का नाम आता है. इसके अलावा एकता ने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की है. उन्होंने 'वीरे दी वेडिंग', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.