क्रिसमस 2018 (Christmas 2018) की धूम देश समेत दुनियाभर में देखने को मिली है. इस पवित्र त्योहार को बेहद शानदार तरीके से मनाया गया. इसी दौरान अब इंटरनेट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक वीडियो देखने को मिला है जिसने बेशक एकता की मिसाल कायम की है. दरअसल, ट्विटर पर देखे गए एक वीडियो में कैनेडियन बच्चे क्रिसमस कॉन्सर्ट के दौरान भगवान विष्णु की आरती 'ॐ जय जगदीश' गाते हुए नजर आए.
इस खूबसूरत वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने लिखा, "क्रिसमस कॉन्सर्ट पर कैनेडियन बच्चों ने गाई 'ॐ जय जगदीश आरती'. एक ही प्लेनेट एक ही लोग."
Om jai jagdish hare aarti sung by Canadian kids at a Christmas https://t.co/FmoCr0EaS6 Planet,One People. pic.twitter.com/3aiXva5s8V
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 25, 2018
इस वीडियो को शेयर करके रवीना ने ये संदेश दिया कि अंत में सभी मानव एक ही गृह के रहिवासी हैं और सभी एक हैं. इसी के साथ इस वीडियो में बच्चों ने इस आरती को गाकर एकता का संदेश दिया है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बेहद खूबसूरत तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाया. सलमान खान समेत अन्य कई सलेब्स अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आए.