कैनेडियन बच्चों ने क्रिसमस पर गाया 'ॐ जय जगदीश', रवीना टंडन ने शेयर किया ये किया खूबसूरत Video
(Photo Credits: Twitter)

क्रिसमस 2018 (Christmas 2018) की धूम देश समेत दुनियाभर में देखने को मिली है. इस पवित्र त्योहार को बेहद शानदार तरीके से मनाया गया. इसी दौरान अब इंटरनेट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक वीडियो देखने को मिला है जिसने बेशक एकता की मिसाल कायम की है. दरअसल, ट्विटर पर देखे गए एक वीडियो में कैनेडियन बच्चे क्रिसमस कॉन्सर्ट के दौरान भगवान विष्णु की आरती 'ॐ जय जगदीश' गाते हुए नजर आए.

इस खूबसूरत वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने लिखा, "क्रिसमस कॉन्सर्ट पर कैनेडियन बच्चों ने गाई 'ॐ जय जगदीश आरती'. एक ही प्लेनेट एक ही लोग."

इस वीडियो को शेयर करके रवीना ने ये संदेश दिया कि अंत में सभी मानव एक ही गृह के रहिवासी हैं और सभी एक हैं. इसी के साथ इस वीडियो में बच्चों ने इस आरती को गाकर एकता का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: Christmas 2018: सलमान खान ने क्रिसमस पार्टी में भाई सोहेल और अरबाज के साथ किया क्रेजी डांस, Video Viral

आपको बता दें कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बेहद खूबसूरत तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाया. सलमान खान समेत अन्य कई सलेब्स अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आए.