साल 2023 में उम्मीद थी कि कोविड-19 की महामारी से राहत मिलने के बाद सिनेमा थियेटरों में भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन गिनती की कुछेक फिल्मों को छोड़ अधिकांश फिल्मों ने निराश ही किया. अलबत्ता वेब सीरीज ने उम्मीद से ज्यादा दर्शकता बटोरकर सिनेमा की एक नई प्रणाली को जन्म दिया. सिनेमा के महंगे टिकट, महंगे नाश्ते और यात्रा व्यय की बचत करते हुए सिनेमाई दर्शकों ने घर बैठे सिनेमा का लुत्फ उठाया. हैरानी की बात यह भी है कि इन वेब सीरीजों में बड़े परदे के बड़े स्टार्स भी खूब नजर आये. साल 2023 में सबसे ज्यादा दर्शकता बटोरने वाले ऐसे 10 वेब सीरीज की हम बात करेंगे. Shastry Vs Shastry OTT Release: परेश रावल की फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का आज ओटीटी पर प्रीमियर, Netflix पर देखिए यह कोर्टरूम ड्रामा!
फर्जी
सबसे ज्यादा लोकप्रिय दस वेब सीरीजों में एक है, शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और केके मेनन अभिनीत फर्जी. पुरुष प्रधान विषय वाले इस वेबसीरीज की सशक्त स्टोरी लाइन ने दर्शकों का दिल जीता. एक-एक घंटे वाला यह एपिसोड 8 कड़ियों में देखा जा सकता है. कलाकार सनी के नाना की प्रिंटिंग प्रेस अब बंद होने की कगार पर है. अपने पुश्तैनी कारोबार को बचाने के लिए वह फर्जी नोट छापने की तैयारी करता है. एक कलाकार होने के नाते उसके फर्जी नोट एकदम असल के लगते हैं, लेकिन इससे पहले कि वह संभल पाता, नकली नोट कारोबार के बड़े सिंडिकेट की जाल में जकड़ कर रह जाता है.
द नाइट मैनेजर
अनिल कपूर, आदित्य कपूर और शोभिता धुलिपाला अभिनीत द नाइट मैनेजर अपनी दिलचस्प कथानक के कारण दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा है. द नाइट मैनेजर ओरिजनल ब्रिटिश वर्जन में करीब 6 एपीसोड थे, जिन्हें एक साथ रिलीज किया गया था, लेकिन भारतीय निर्माताओं ने व्यावसायिक लाभ को ध्यान में रखते हुए इसके इंडियन वर्जन को दो भागों में रिलीज किया. दाद देनी होगी भारतीय निर्माताओं की, उनकी वेब सीरीज मूल सीरीज से ज्यादा अच्छी बनी और सराही गई.
राणा नायडू
तेलुगु भाषा में बनी राणा नायडु साउथ सिनेमा के दो दिग्गजों राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती के एक्शन दृश्य दर्शकों को रोमांचित करता है. राणा दग्गुबाती रसूखदारों की जिंदगी में आई परेशानियों को साम-दाम-दंड-भेद हर तरीके से दूर करता है. राणा की एक बीवी है, दो बच्चे हैं. उसकी जिंदगी पेचीदा होते हुए भी अपनी रफ्तार में आगे बढ़ रही है. एक दिन अचानक उसके पिता नागा नायडू (वेंकटेश) जेल से छूटते हैं, जिसके कारण राणा की लाइफ में हंगामा मच जाता है.
जुबली
विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी जुबली सिनेमाई प्रेमियों के लिए एक सरप्राइज पैकेज के समान थी.
कहानी के अनुसार मदन लाल भारत का अगला सुपरस्टार बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. इस चक्कर में वह लगातार परेशानियों में घिरता चला जाता है. इस सीरीज में प्यार-नफरत और जुनून का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से दर्शक पूरी सीरीज देखने के लिए बाध्य होते हैं. इस सीरीज में अदिति राव हैदरी फिल्म स्टार की पत्नी सुमित्रा कुमारी की भूमिका में है.
असुर-2
इंसान की फितरत है पहले से कुछ बेहतर करने की. वेब सीरीज असुर-2 इसका ज्वलंत उदाहरण कहा जा सकता है. असुर-1 में जहां अरशद वारसी अपनी भूमिका दमदार तरीके से निभाई, वहीं असुर-2 में अरशद पर भारी पड़ा विशेष बंसल का किरदार निभाने वाले 19 वर्षीय युवा अभिनेता शुभ जोशी.सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कलि (विशेष बंसल) धर्म-कर्म के हिसाब से लोगों को मारता है. असुर 2 में दिखाया गया है कि 'कलि' को लगता है कि कलयुग को दुनिया में स्थापित करें और कलयुग को चरम पर लेकर जाए.