Year-Ender 2020: डैनिश सैट से यशराज मुखाते तक, इस साल इंटरनेट पर इन ट्रेंडिंग स्टार्स ने जीता दर्शकों का दिल
यशराज मुखाते, आशीष चंचलानी और कैरी मिनाटी (Photo Credits: Instagram)

साल 2020 में कोरोना जैसी महामारी ने लोगों को परेशान किया. लॉकडाउन के चलते शूटिंग, सिनेमाघर. टीवी सीरियल्स बंद होने के कारण लोगों का मनोरंजन ऑनलाइन एप्प के जरिए ट्रेंडिंग स्टार्स ने अपने अलग अलग कलाकारी और नए नए कांसेप्ट के जरिए किया. चलिए आज आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे यूट्यूबर्स और कलाकार से जिन्होंने 2020 में हमारा मनोरंजन किया.

सलोनी गौर (Saloni Gaur)

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ‘नजमा आपी’ यानी सलोनी गौर की तगड़ी फैन फॉलोविंग है.  सलौनी के वीडियोज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. सलोनी पॉलिटिशियन से लेकर बड़े बड़े स्टार्स की हुबहू मिमिक्री करती है. हाल ही में सलोनी ने कंगना रनौत पर वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ लेकीन सलोनी को कंगना के गुस्से का शिकार होना पड़ा. सलोनी अपने वीडियोज के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन करती है. सलोनी के इंस्टाग्राम पर 548K, ट्विटर पर 266.2K और यूट्यूब पर 372K फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स है.

डैनिश सैट (Dainish Sait)

वह एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, होस्ट और कन्नड़ सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाने वाले अभिनेता हैं. लॉकडाउन अवधि के दौरान, संगरोध श्रृंखला पर उनके वीडियो उन वीडियो के कई मुद्दों के साथ प्रतिध्वनित हुए जो वे सभी लॉकडाउन के दौरान सामना कर रहे थे. डैनिश के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन, ट्विटर पर 268K फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 192K सब्सक्राइबर्स है.

प्राजक्ता कोली: (Prajakta Koli)

प्राजक्ता कोली मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर है. जो मोस्टलीसेन के नाम से जानी जाती है.वह अच्छी तरह से खुद को बेवकूफ बनाने का आनंद लेती है, दैनिक जीवन की स्थितियों पर आधारित उसके वीडियो दिल खुश कर देता है. प्राजक्ता कोली ने कम समय में ही ब्लॉगर से वेब सीरीज में अपना डेब्यू किया है. डिम्पल कपाडिया के साथ 'मिसमैच' में नजर आएगी.

कैरी मिनाटी (Carry Minati)

सबसे पोप्युलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने यूट्यूब बनाम टिकटॉकर्स वीडियो इतना मशहूर हुआ की मानो रातोरात कैरी मिनाटी के करोड़ो में फॉलोअर्स बढ़ गए. कैरी मिनाटी के यूट्यूब पर 26 मिलियन सब्सक्राइबर है. जो 2014 से सक्रिय है. कैरी मिनाटी के पास कुल 5 युट्यूब निर्माता पुरस्कार हैं.

आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

आशीष चंचलानी सबसे मजेदार वीडियो बनाते है. जो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. उनके फैंस उनके अगले वीडियो का बेसब्री से इंतजार है. आशीष के यूट्यूब पर 23 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. उनके वीडियो जैसे एक्साम, ऑफिस एग्जाम और वैक्सीन, ’सस्ता बिग बॉस के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

यशराज मुखाते

स्टार पल्स का सबसे पसंदिता शो 'साथ निभाना साथिया' का कोकिलाबेन और गोपी बहु पर 'रसोड़े में कौन था' म्यूजिकल मीम बनाया. यह मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो को कोकिलाबेन रुपेल पटेल ने भी वीडियो की सराहना की.