World Yoga Day 2020: कुणाल खेमू ने बेटी इनाया नौमी खेमू को सिखाया योग करने का सही तरीका, देखें ये Cute Video
इनाया नौमी खेमू और कुणाल खेमू (Photo Credits: Instagram)

World Yoga Day 2020: बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने आज अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) के साथ अपना एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो उन्हें योगा करने की सीख देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा गया कि कुणाल इनाया को योग मुद्रा में बैठने और आसन करने की सीख दे रहे हैं. इस वीडियो को चंद मिनटों में ढेर सारे लाइक्स मिले हैं और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

कुणाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "विश्व योग दिवस की तैयारी करते हुए. हम दोनों के ही बाल खराब थे."

 

View this post on Instagram

 

Preparing for world yoga day 😂 P.s: both of us were having a bad hair day

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग पिता और बेटी की इस खूबसूरत बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि आनेवाले 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा. ऐसे में इसी बात को लेकर कुणाल ने लिखा कि वो इनाया को योग दिवस की तैयारी करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुणाल खेमू के जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया सबसे खूबसूरत तोहफा, क्यूट VIDEO देखकर फैंस भी हुए खुश

कुणाल इसी तरह से बेटी इनाया के साथ अपने बेहद मजेदार फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया अभी ढाई साल की हैं. उनका जन्म 29 सितंबर, 2017 को हुआ था.