अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने बुधवार को उनके दिमाग में चल रहे विचारों को लोगों से साझा किया. उन्होंने पूछा कि जीवित लोगों की सराहना क्यों नहीं की जाती है. उन्होंने लिखा, "इस समय मेरे दिमाग में बहुत ढेर सारे 'क्यों' हैं. दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है. क्यों जीवित रहने पर उनकी सराहना नहीं की जाती, जितना मरने के बाद की जाती है. क्यों लोगों को किसी के जीवन की परवाह नहीं होती है, वहीं मरने के बाद उस पर सबके विचार और राय आने शुरू हो जाते हैं. क्यों एक जीनियस/ उच्च बुद्धि वाले व्यक्ति की पहचान मानसिक रूप से बीमार/अस्थिर होने के रूप में की जा रही है."
उन्होंने कहा, "क्यों सोशल मीडिया आपकी खुशी और आपके दु:ख की पहचान करने वाला टूल बन गया है. क्यों दुनिया इतनी क्रूर हो जाती है, क्यों किसी व्यक्ति की मौत बस एक व्यवसाय या टीआरपी बन के रह गई है. क्यों, क्यों, क्यों, आखिर क्यों." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत पर बोले कुमार सानू, कहा- उम्मीद है अगली पीढ़ी को बराबर काम मिलेगा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों बाद जरीन की यह पोस्ट आई है. सुशांत सिंह राजपूत ने निधन के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद कर रहें हैं.